Tula Saptahik Rashifal 16 to 22 March 2025: तुला राशि वालों का नाम अक्षर र और त है, आपकी राशि तुला है तो तुला साप्ताहिक राशिफल में पढ़ें 7 दिन के अपने सितारों के संकेत, इसे पेश कर रहे हैं ज्योतिषी डॉ. अनीष व्यास (libra weekly horoscope in hindi)। इस सप्ताह तुला का लकी नंबर, लकी कलर क्या रहेगा, जानें सबकुछ।
Libra Weekly Horoscope In Hindi: तुला राशि वालों को नए सप्ताह में भाग्य का साथ मिलेगा, इस समय मिले मौकों को आपको दोनों हाथों से लपकने की कोशिश करनी चाहिए। तुला साप्ताहिक राशिफल में जानें अगले 7 दिन का भविष्य (Tula Saptahik Rashifal 16 to 22 March 2025)।
जानें रविवार से शनिवार के सप्ताह में कैसी रहेगी आमदनी, कैसा रहेगा स्वास्थ्य, बुध वक्री, सूर्य गोचर के प्रभाव से कैसे रहेंगे आने वाले दिन। साथ ही क्या रहेगा लकी रंग और लकी नंबर।
करियर और आर्थिक जीवन (Libra Weekly Horoscope Next Week Career): साप्ताहिक तुला राशिफल 16 से 22 मार्च के अनुसार नया सप्ताह तुला राशि वालों के लिए करियर, कारोबार, परीक्षा-प्रतियोगिता और प्रेम-व्यवहार आदि मोर्चे पर अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हुई नजर आएंगी।
बेरोजगार लोगों को मनचाहा रोजगार हासिल हो सकता है तो वहीं पहले से कार्यरत नौकरीपेशा लोगों के पद और अधिकार में बढ़ोतरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की तारीफ होगी। लेकिन व्यर्थ के कार्यों में धन खर्च न करें।
सप्ताह के मध्य में अचानक से आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के लिए मिल सकती है। कारोबार की दृष्टि से भी यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। कारोबार में मनचाहा लाभ होगा।
ये भी पढ़ेंः
सप्ताह के आखिर में बिक्री में सुधार और लाभ का प्रतिशत बढ़ने से आपको हर्ष का अनुभव होगा। बाजार में आपकी साख बढ़ेगी। यदि आपने कारोबार अथवा किसी कार्य के लिए पूर्व में ऋण लिया है तो इस सप्ताह आप उसे चुकता करने में कामयाब हो जाएंगे। कुल मिलाकर वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है।
तुला राशि लव लाइफ (Weekly Rashifal Libra Love Life): साप्ताहिक तुला राशिफल लव लाइफ के अनुसार पारिवारिक लिहाज से यह सप्ताह तुला राशि वालों के अनुकूल रहेगा। परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य के साथ पैदा हुई गलतफहमी दूर होगी, भाई बहन का सहयोग मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः
प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बढ़ेगा। जीवनसाथी से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। प्रेम संबंध में गलतफहमी न होने दें। यात्रा में सतर्क रहें, वर्ना दुर्घटना हो सकती है। शुक्रवार को लंबी दूरी की यात्रा से बचें। दुर्गासप्तशती का पाठ करें।
तुला स्वास्थ्य राशिफलः इस सप्ताह तुला राशि वालों को स्वास्थ्य को लेकर काफी सतर्क रहना होगा। बदलते मौसम और प्रदूषण के कारण चमड़ी में जलन और त्वचा रोगों से पीड़ित हो सकते हैं।
लकी नंबर और लकी कलरः इस सप्ताह तुला राशि वालों का लकी नंबर 2 और 7 है, जबकि लकी कलर सफेद रहेगी।