राशिफल

Weekly Horoscope 21 July to 27 July: मेष, वृषभ समेत 5 राशि के लोगों को नई नौकरी करियर व्यापार में उन्नति और धन लाभ का योग, साप्ताहिक राशिफल में जानें अपना भविष्य

Weekly Horoscope 21 July to 27 July: नया सप्ताह ग्रह गोचर के लिहाज से महत्वपूर्ण है, मंगल नक्षत्र परिवर्तन करेंगे तो कुछ दिन पहले ही सूर्य और बुध गोचर कर चुके हैं, जो 21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच लोगों को प्रभावित करेंगे। साप्ताहिक राशिफल मेष से कन्या में जानें इन राशियों के लोगों का करियर और आर्थिक जीवन, पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य कैसा रहेगा (Saptahik Rashifal career family life) ..

7 min read
Jul 19, 2024
साप्ताहिक राशिफल रविवार से शनिवार 21 जुलाई से 27 जुलाई 2024

Weekly Horoscope 21 July to 27 July: नया सप्ताह कई बड़े ग्रह गोचर का गवाह बनेगा, और कई ग्रहों के राशि परिवर्तन से प्रभावित होगा। इसका असर सभी राशियों पर सकारात्मक नकारात्मक रूप से पड़ेगा। सप्ताह के आखिरी दिन ग्रहों के सेनापति मंगल नक्षत्र परिवर्तन कर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। वहीं 19 जुलाई को बुध राशि परिवर्तन कर सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं, इससे पहले 16 जुलाई को कर्क राशि में सूर्य गोचर हो चुका है। साप्ताहिक राशिफल 21 जुलाई से 27 जुलाई मेष से कन्या के अनुसार इन सबके कारण पांच राशियां बेहद भाग्यशाली होने वाली हैं। मेष, वृषभ समेत इन पांच राशियों के लिए नई नौकरी, करियर व्यापार में उन्नति और धन लाभ के योग बन रहे हैं। साप्ताहिक भविष्यवाणी में सभी जानें अपना भविष्य ..

ये भी पढ़ें

Shani Vakri Diwali: 15 नवंबर तक 3 राशियों का हो सकता है कायापलट, करियर कारोबार में दिवाली तक झेलना होगा शनि देव का कोप

मेष साप्ताहिक राशिफल (Aries Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः रविवार से जुलाई का नया सप्ताह शुरू हो रहा है। 21 जुलाई से 27 जुलाई के सप्ताह में मेष राशि वालों को व्यवसाय में अपना हिसाब-किताब पारदर्शी रखने की जरूरत पड़ेगी। किसी अनुभवी व्यक्ति के जरिये नए सप्ताह में आपको बड़ा लाभ मिल सकता है। मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों का स्थानांतरण हो सकता है। इस सप्ताह किसी मुश्किल कार्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। अपनी क्षमता पर विश्वास रखें, जो लोग व्यापार कर रहे हैं उन्हें अपना काम निष्ठा से करना चाहिए। धन को लेकर वादविवाद हो सकता है। गूढ़ विषयों और दर्शन में रूचि बढ़ेगी।सोमवार से लेकर गुरुवार तक का समय शानदार है।


पारिवारिक जीवनः रविवार से शनिवार के सप्ताह में मेष राशि वालों को अपनों के बीच समय बिताने में आसानी होगी। मित्रों के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। सन्तान की उन्नति से गर्व और खुशी होगी। घर का नवीनीकरण कार्य करा सकते हैं। इस हफ्ते घर का कोई सामान चोरी हो सकता है। घर में दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं लेकिन परिजनों को असुविधा न हो इसका खयाल रखें वर्ना दिक्कत होगी। विवाह सुख में कमी आ सकती है। हालांकि सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रहेगी। किसी के सामने खुलकर उसका विरोध न करें।

स्वास्थ्यः 21 से 27 जुलाई के सप्ताह में मेष राशि वालों को लीवर में कुछ परेशानी हो सकती है। इस समय आराम करना चाहिए। शरीर में पानी की मात्रा कम न होने दें। रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।

ये भी पढ़ेंः

वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Taurus Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः वृषभ साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 21 जुलाई से 27 जुलाई के सप्ताह में वृषभ राशि वालों का विनम्र रवैया ताकत बनेगा। आपके मितभाषी रवैये के कारण आपको शानदार लाभ मिलेगा। करियर में नये अवसर मिलेंगे, अटका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है। रविवार से शनिवार के सप्ताह में नया वाहन क्रय कर सकते हैं। किसी बड़ी कंपनी से जॉब ऑफर मिल सकता है। करियर में नये अवसर मिलेंगे। कारोबारियों को ग्राहकों के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा। नेटवर्किंग से जुड़े लोगों को सोच-विचारकर ही लोगों से संपर्क बढ़ाना चाहिए। विदेशी भूमि में आपका काफी धन खर्च हो सकता है। शनिवार को विशेष रूप से सावधान रहें।


पारिवारिक जीवनः इस सप्ताह वृषभ राशि वालों का दाम्पत्य जीवन मध्यम रहेगा। नव दंपती को संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं। प्रेम जीवन में सफलता मिल सकती है। सगे-संबंधियों के प्रति अपना भाव अच्छा रखें। प्रैक्टिकल होकर निर्णय लेने होंगे। पड़ोसियों के साथ कहा-सुनी हो सकती है। आपका क्रोध आपके लिए ही हानिकारक होगा। विपरीत जेंडर के मित्रों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। गलत आदतों और गलत संगत से दूर रहें। घर के बुजुर्ग नाराज हो सकते हैं।
स्वास्थ्य जीवनः गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन का शिकार हो सकते हैं। प्रतिदिन ‘रुद्राष्टक’ का पाठ करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः मिथुन साप्ताहिक राशिफल के अनुसार 21 जुलाई से 27 जुलाई के सप्ताह में मिथुन राशि वालों को ईमेल और फोन कॉल के माध्यम से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। युवा लोगों को नई नौकरी के लिए इंटरव्यू का मौका मिल सकता है। आपके द्वारा सोचे हुए कार्य पूरे हो सकते हैं। बुध की अच्छी स्थिति आपको व्यापार में विस्तार का अवसर देगा। कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण भाव रखें। मंगलवार और गुरुवार विशेष रूप से शुभ दिन सिद्ध होने वाले हैं। छात्रों को इस दौरान बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। रविवार,सोमवार और बुधवार को आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए।


पारिवारिक जीवनः भाई-बहनों के साथ नए सप्ताह में आपके संबंध अच्छे रहेंगे। किसी जरूरतमंद मित्र की सहायता करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस कारण से आपको लोग बहुत भला व्यक्ति समझेंगे। किसी बाहरी व्यक्ति को निजी बातों और मामलों में जगह न दें। पिताजी के साथ विचार-विमर्श करके ही कोई नया काम शुरू करें। ज्यादा भाग्यवादी होना इस समय आपके लिए बहुत लाभकारी नहीं है। बिना मांगे सलाह देने से बचें।
स्वास्थ्य जीवनः बदलते मौसम के कारण मिथुन राशि वालों को खांसी और जुकाम हो सकता है। माइग्रेन और सिरदर्द आपकी कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकता है। शिवजी को रोज 7 बेलपत्र और धतूरा चढ़ाएं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल (Cancer Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः Cancer Weekly Horoscope के अनुसार रविवार से शनिवार का नया सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए भाग्यशाली है। अगले 7 दिन आपको मानसिक रूप से सुकून देंगे, जो भी काम शुरू करेंगे उसमें सफलता पाएंगे। इस सप्ताह आपके सपने साकार हो सकते हैं। विभिन्न सस्थानों से सम्मान और प्रशस्ति पत्र भी मिल सकता है। किसी बड़े अनुबंध पर आप हस्ताक्षर हो सकता है। पहले की गई मेहनत का सुखद परिणाम मिलेगा। साझेदारी में किए जा रहे व्यापार से अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। रविवार,सोमवार और शनिवार का दिन शुभ रहेगा।


पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में कर्क राशि वालों की सामाजिक कार्य करने में रूचि बढ़ेगी। प्रेमी जन के साथ सुखद समय बिताएंगे। किसी को भी अपने राज न बताएं, रिश्तों में कड़वाहट आ गई हो तो उसे दूर करने का प्रयास करें आपको सफलता मिलेगी। बुधवार को गलतफहमी के कारण लाइफ पार्टनर नाराज हो सकता है। शत्रु और विरोधी आपसे ईर्ष्या वश आपके विरुद्ध दुष्प्रचार कर सकते हैं। इसलिए सभी पक्षों पर सीधी नजर बनाए रखें। लोगों पर अपनी बातों को मनवाने को लेकर दबाव न बनाए। किसी अप्रिय व्यक्ति से मिलना पड़ सकता है। बुधवार और गुरुवार का दिन शुभ नहीं रहेगा। श्री हनुमान जी के मंदिर में लाल लंगोट और सिंदूर चढ़ाएं।

ये भी पढ़ेंः

सिंह साप्ताहिक राशिफल (Leo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः सिंह साप्ताहिक राशिफल 21 जुलाई से 27 जुलाई 2024 के अनुसार सिंह राशि वालों के लिए नए हफ्ते का मध्य भाग विशेष रूप से शुभ रहेगा। कर्मचारी वर्ग आपके प्रति निष्ठावान रहेगा। कारोबारी ग्राहकों को रिझाने के लिए नई-नई तकनीक का प्रयोग करेंगे। आपको सुखद अनुभव होगा, महत्वाकांक्षाएं बढ़ेगी। शेयर मार्केट से आपको धन कमाने का अवसर मिलेगा। हालांकि इस संबंध में शुभचिंतकों से सलाह जरूर लें, मंगलवार,बुधवार और शनिवार विशेष शुभ दिन सिद्ध होंगे। इसके अलावा व्यवसाय और नौकरी दोनों ही जगह आप पर स्वयं को सिद्ध करने का दबाव रहेगा। सप्ताह की शुरुआत काफी धीमी रहेगी, हो सकता है की कोई भी काम आपके मन के अनुसार न हो। लेकिन आप रास्ता खोज लेंगे। आय के साथ-साथ खर्चे भी लगे ही रहेंगे। उच्चाधिकारी आपको कोई मुश्किल काम सौंप सकते हैं।

पारिवारिक जीवनः मित्रों के साथ पारिवारिक मिलन समारोह में शामिल हो सकते हैं। विवाहित लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। जीवनसाथी से सहयोग की अपेक्षा रखेंगे लेकिन वो आपको अपेक्षाकृत रूप से कम ही मिलेगी।
स्वास्थ्य जीवनः हाथों पैरों में जलन की समस्या हो सकती है। पानी में गंगाजल की एक बूंद और दो-चार दाने तिल डालकर नहाएं।

कन्या साप्ताहिक राशिफल (Virgo Weekly Horoscope)

करियर और आर्थिक जीवनः कन्या साप्ताहिक भविष्यवाणी के अनुसार 21 जुलाई से 27 जुलाई के सप्ताह में पैतृक व्यवसाय से अलग दूसरा व्यवसाय शुरू करने की योजना बना सकते हैं। गूढ विषयों और दर्शन आदि के अध्ययन में रूचि बढ़ेगी। ग्रहों की स्थितियां नौकरी बदलने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। संपत्ति खरीदने और बेचने से आपको लाभ मिलेगा। शत्रुओं पर आप विजयी होंगे, कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा बढ़ेगा। दिखावे के चक्कर में आप ज्यादा धन खर्च कर सकते हैं। मंगलवार और बुधवार को आपके काम बिगड़ सकते हैं। आपको भाग्य के भरोसे नहीं रहना चाहिए। टालमटोल करने की प्रवृत्ति के कारण क्लाइंट्स आपसे छूट सकते हैं।


पारिवारिक जीवनः रविवार से शनिवार के नए सप्ताह में आप भोग-विलास को काफी महत्व देंगे। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। धार्मिक यात्रा को लेकर योजना बना सकते हैं। 21 जुलाई से 27 जुलाई के सप्ताह में जीवनसाथी के गुस्से का शिकार हो सकते हैं। बच्चों को अनुशासित रहने का संस्कार दें।


स्वास्थ्य जीवनः नए सप्ताह में कन्या राशि के लोगों को पुराने रोगों से छुटकारा मिल सकता है। पेट से जुड़ी कुछ समस्या हो सकती है। इसलिये बिना तला-भुना और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें। यदि स्वास्थ्य समस्या है तो आपको चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। नए सप्ताह में सूर्य को रोज अर्घ्य दें।

ये भी पढ़ेंः

ये भी पढ़ें

Shani Ki Sade Sati: साल 2025 में होगा शनि का गोचर, मीन और मेष राशि वालों की लाइफ में आएगा बड़ा बदलाव, जानें किस पर लगेगी साढ़ेसाती और किस ढैय्या

Also Read
View All

अगली खबर