कुछ लड़कों ने फुटबॉल के लिए अपने दोस्त को पुल से लटका दिया। फिर कुछ ऐसा हुआ, जो वो नहीं चाहते थे। क्या? आइए जानते हैं।
दुनिया में कोई भी देश हो, बच्चे मनोरंजन के लिए अलग-अलग खेल खेलते हैं। खेलने के दौरान कई बार कुछ ऐसा होता है जिनसे उनका खेल रुक जाता है, जैसे की खेल की चीज़ का खो जाना, या फिर ऐसी जगह चले जाना जहाँ से उसे लाना थोड़ा मुश्किल हो। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो भी देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक पुराना वीडियो है, जिसमें कुछ लड़के फुटबॉल के लिए अपने दोस्त को पुल से लटका देते हैं।
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में 4 दोस्त होते हैं जिनकी फुटबॉल नीचे तालाब में गिर गई है। तालाब ज़्यादा गहरा नहीं है और उसमें कई पौधे और झाड़ियाँ भी उगी हुई हैं। ऐसे में फुटबॉल को वापस लाने के लिए 4 में से 3 दोस्त चौथे दोस्त को पुल से उल्टा लटकाते हैं जिससे वह फुटबॉल उठा सके।
जिस दोस्त को पुल से नीच लटकाया जाता है वो फुटबॉल को उठा लेता है। यतः देखकर उसके दोस्त उसे ऊपर खींचते हैं पर तभी वह फुटबॉल को ऊपर फेंकने की कोशिश करता है। इससे फुटबॉल एक दोस्त के सिर पर लगती है और उसके हाथ से लटके दोस्त का पैर छूट जाता है और वह पानी में छपाक से गिर जाता है। साथ ही फूटबाल भी पुल पर खड़े दोस्त के सिर पर लगकर फिर से तालाब में गिर जाती है और वो भी पहले से कुछ दूर।
यह भी पढ़ें- शख्स ने पानी पर चलाई मोटरसाइकिल, देखकर हैरान हुए लोग