पंजाब के जालंधर में एक गांव है फतेहउल्लापुर। यहां तीसरी क्लास में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची के साथ उसका ही 21 साल का भाई पिछले करीब एक साल से रेप कर रहा था।
नई दिल्ली: हम महिलाआें आैर बच्चियों की सुरक्षा की बात करते हैं। सोशल मीडिया पर आवाज उठाते हैं। बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। सुझाव दिए जाते हैं कि महिलाआें या बच्चियों को अकेले बाहर नहीं निकलना चाहिए, छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए या घर में रहना चाहिए। लेकिन, क्या सिर्फ इतना करने से अपराध कम हो जाएगा? दिमाग में जो गंदगी पनप रही है वह रुक जाएगी? जी हां, ये सवाल इसलिए क्योंकि पंजाब के जालंधर में मन को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बच्ची के साथ एक उसके ही घर में घिनौना खेल खेला जा रहा था आैर वह नादान इस बात को बिना समझे सबकुछ सहती जा रही थी। ये मामला जिसने भी सुना वह हैरान रह गया।
एक साल से अपनी बहन का रेप कर था भाई
पंजाब के जालंधर में एक गांव है फतेहउल्लापुर। यहां तीसरी क्लास में पढ़ने वाली 11 साल की बच्ची के साथ उसका ही 21 साल का भाई पिछले करीब एक साल से रेप कर रहा था। वह बच्ची से इस बात को नहीं बताने के लिए कहता था। वह बच्ची को बहला-फुसलाकर ये गंदी हरकत करता था। बच्ची इस बात से अंजान थी कि उसके साथ इतना धिनौना काम हो रहा है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
बच्ची एक साल से अपने भाई द्रवारा रेप का शिकार हो रही थी। हालांकि, उसे इस बारे में कुछ भी नहीं पता था। वह अपने भाई की गंदी नीयत को नहीं समझ पा रही थी। लेकिन, एक दिन स्कूल में टीचर छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बारे में बता रही थी। इसके बाद बच्ची को पता चला कि उसके साथ गलत काम हो रहा है।
बच्ची ने बताया— भाई करता है बैड टच
बच्ची ने टीचर को बताया कि उसका भाई बैड टच करता है, जिसके बाद मामले की जानकारी बच्ची के मां—बाप और पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।