Optical Illusion Puzzle: ऐसी तस्वीरें जिनमें ऑप्टिकल इल्यूज़न होता है, वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। ऐसी तस्वीरों को देखकर दिमाग तो चकरा जाता है ही, पर इन्हें सॉल्व करने में मज़ा भी आता है। आइए नज़र डालते हैं इसी तरह की एक ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीर पर।
ऑप्टिकल इल्यूज़न (Optical Illusion) को आंखों का धोखा भी कहते हैं। इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरें देखने को मिलती हैं जो अक्सर ही वायरल हो जाती हैं। इन तस्वीरों में एक पहेली छिपी होती है और लोगों को छिपी हुई चीज़ ढूंढनी होती है। हालांकि ऐसा करना आसान नहीं होता और लोग कई लोग काफी कोशिश के बाद भी तस्वीर में छिपी चीज़ को नहीं ढूंढ पाते। हालांकि कुछ लोग ऐसा कर भी लेते हैं पर उन्हें भी इसमें समय लगता है। ऑप्टिकल इल्यूज़न का यह खेल मज़ेदार तो है ही, साथ ही इससे दिमागी कसरत भी हो जाती है। आइए नज़र डालते हैं इसी तरह की एक ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीर पर, जिसमें आपको एक छिपा हुआ चूज़ा यानी कि मुर्गी का बच्चा ढूंढ़ना है।
ऊपर दी हुई तस्वीर में एक खेत दिखाया गया है। इस खेत में कई सफेद और पीले फूलों की भरमार हैं। साथ ही हरी-हरी घास, झाड़ियाँ और पेड़ भी। पर इस तस्वीर में एक चूज़ा भी छिपा हुआ है। अगर आपने इस छिपे चूज़े को 10 सेकंड में ढूंढ लिया तो हम मान जाएंगे कि आप जीनियस हैं।
अगर आप चूज़े को नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको एक हिंट देते हैं। यह चूज़ा आपकी नज़रों के सामने ही है और वो भी फूलों के आस-पास।
अगर आपने तस्वीर में छिपे चूज़े को 10 सेकंड में ढूंढ लिया, तो बहुत ही बढ़िया। अगर नहीं, तो निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं। हम आपको बताते हैं कि तस्वीर में चूज़ा कहाँ छिपा है।
तस्वीर में चूज़ा कहाँ छिपा है, यह दिखाने के लिए हमने नीचे एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दाहिने तरफ कुछ ही दूरी पर फूलों के पास चूज़ा दिखाई देगा। आपको इसे देखने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए हमने चूज़े पर लाल सर्किल भी बना दिया है।
यह भी पढ़ें- प्यास से तड़प रही थी चिड़िया, शख्स ने ऐसे बचाई जान