दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया
कर्नाटक के हावेरी जिले में शुक्रवार अल सुबह पुणे-बेंगलूरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मिनी बस ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें दो बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना शुक्र्रवार सुबह करीब 4 बजे हावेरी जिले के ब्याडगी तहसील में गुंडेनहल्ली क्रास के पास हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक शिवमोग्गा जिले के भद्रावती तहसील के एम्मीहट्टी गांव के थे। वे बेलगावी जिले में मंदिरों के दर्शन करके लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। टक्कर के कारण शव मिनी बस के क्षतिग्रस्त हिस्सों में फंस गए। दमकल विभाग एवं पुलिस कर्मियों को शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।