जांजगीर चंपा

जिले में खुले 18 परिवहन सुविधा केंद्र, अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने डीटीओ आफिस आने की नहीं जरुरत

लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को जिला परिवहन कार्यालय न आना पड़े और अपने आसपास ही यह काम हो जाए इसके लिए परिवहन सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा और सक्ती जिला मिलाकर अब तक १८ परिवहन सुविधा केंद्र खुल चुके हैं।

less than 1 minute read
जिले में खुले 18 परिवहन सुविधा केंद्र, अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने डीटीओ आफिस आने की नहीं जरुरत

जांजगीर-चांपा. इन परिवहन केंद्रों में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा दी गई है जहां जाकर आसानी से लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। अब तक लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को जिला परिवहन कार्यालय तक की दौड़ लगानी पड़ती थी। अब लोग चाहे तो सुविधा केंद्र में भी जाकर लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैं, जिला परिवहन कार्यालय आने की अनिवार्यता: नहीं है। लोग सुविधा केंद्र में जाकर तय शुल्क देकर लाइसेंस बनवा सकते हैं। गौरतलब है कि जिले भर के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय आना पड़ता है। ऐसे में जिले के अंतिम छोर के लोगों को ८० से १०० किमी तक की दूरी तय करनी पड़ती है। वहीं जिला कार्यालय में आवेदनों की भीड़ लग जाती है। लोगों को लंबी दूरी तय न करने पड़े और दफ्तर में भी भीड़ अधिक न हो इसके लिए परिवहन मंत्रालय के द्वारा परिवहन सुविधा केंद्र खोलने का निर्णय लिया है ताकि शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार भी मिल जाए और लोगों को भी अपने आसपास ही लर्निंग लाइसेंस बन जाए। डीटीओ आनंद शर्मा ने बतायाकि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए परिवहन सुविधा केंद्र खोल जा रहे हैं। अब तक १८ परिवहन सुविधा केंद्र संचालन में आ चुके हैं। निर्धारित शुल्क देकर यहां भी लर्निंग लाइसेंस बनवा सकते हैंं।
इन स्थानों पर खुले सुविधा केंद्र
बजरंग चौक अकलतरा, पुराना सोमवारी बाजार पामगढ़, ग्लोबल पब्लिक स्कूल के सामने जैजैपुर, सिसोदिया काम्पलेक्स अकलतरा, वार्ड क्रमांक ३ सक्ती, कॉलेज रोड हसौद, मिशन चौक मालखरौदा, खिसोरा रोड बीएसएनएल आफिस अकलतरा, तहसील आफिस के सामने बाराद्वार, गल्र्स कॉलेज के सामने केरा रोड जांजगीर, बस स्टैंड नया बाराद्वार, गांधी चौक बलौदा, अटल चौक छपोरा, नेहरू चौक बाराद्वार, पुराना आरटीओ आफिस के सामने जांजगीर, वार्ड क्र. १३ जांजगीर और चंद्रपुर रोड डभरा शामिल हैं।

Published on:
21 Oct 2022 08:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर