इंदौर

राजा रघुवंशी केस में बड़ा अपडेट, सोनम के साथ एक और महिला की एंट्री, पूछताछ में अहम खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। सोनम रघुवंशी के बाद मामले की जांच में एक और महिला की एंट्री हुई है।

2 min read
Jun 30, 2025
Two aides of Sonam Raghuvanshi will be released from jail in Raja Raghuvanshi murder case- image patrika

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। सोनम रघुवंशी के बाद मामले की जांच में एक और महिला की एंट्री हुई है। उसने पुलिस की पूछताछ में अहम खुलासा भी किया है। इंदौर के प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की पत्नी से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की जिसमें उन्होंने बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर पर अपने पति को धमकी देने और दबाव डालने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि कमरे से सोनम का बैग हटाने के लिए उसी ने मेरे पति पर दबाव डालते हुए धमकाया था। इतना ही नहीं, लोकेंद्र सिंह ने शिलांग SIT से उसके नाम का जिक्र नहीं करने की भी चेतावनी दी थी।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोमवार को क्राइम ब्रांच ने प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया। उन्हें हिरासत में लेने की बात भी उड़ी थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जेम्स की पत्नी से कई सवाल पूछे और इसके बाद उन्हें छोड़ दिया।

क्राइम ब्रांच थाने में पूछताछ के दौरान जेम्स की पत्नी ने एक अन्य आरोपी बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर पर कई संगीन इल्जाम लगाए। उन्होंने बताया कि लोकेंद्र ने मेरे पति को शिलांग एसआइटी को उसका नाम नहीं बताने की हिदायत दी थी। उसने साफ कहा था कि यदि ऐसा किया तो इंदौर में नहीं रह पाएगा।

यदि बैग नहीं हटाया तो तीन लाख रुपए वापस नहीं

शिलोम जेम्स की पत्नी ने अधिकारियों को बताया कि लोकेंद्र सिंह तोमर ने ही सोनम का बैग गायब करने का दबाव डाला था। उसने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि बैग नहीं हटाया तो तुझे तीन लाख रुपए कभी वापस नहीं मिलेंगे। पत्नी के अनुसार जेम्स ने यह राशि बिल्डिंग किराए पर लेेने के लिए डिपॉजिट की थी।

शिलोम जेम्स की पत्नी का कहना है कि वह ससुराल में आता-जाता रहता है। घर में शिलोम, सोनम रघुवंशी के जेवर और लैपटॉप कब रख गया था, इसका मुझे पता नहीं है।

Published on:
30 Jun 2025 04:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर