MP NEWS: इंदौर शहर में 4 बदमाशों को दी गई अनोखी सजा, हर शनिवार को एक साल तक शाम को 3 घंटे ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में ट्रैफिक पुलिस की मदद करेंगे बदमाश...
MP NEWS: क्या आपने कभी सुना है कि कोई बदमाश पुलिस की मदद करेगा, नहीं न लेकिन ये सच है और ये मामला है मध्यप्रदेश के इंदौर का। दरअसल इंदौर में 4 बदमाशों को अनोखी सजा सुनाई गई है और सजा के तौर पर चारों बदमाश एक साल तक हर शनिवार को 3 घंटे के लिए ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस की मदद करेंगे। डीसीपी हंसराज सिंह की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।
इंदौर में पुलिस ने बदमाशों को अनोखी सजा दी है। मामला शहर के बाणगंगा इलाके का है जहां बीते दिनों 4 बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाते हुए गुंडागर्दी दिखाते हुए कई गाड़ियों के कांच तोड़ दिए थे। इस मामले में पुलिस ने चारों बदमाशों धर्मेंद्र कुरील, दीपांशु श्रीवास्तव, निशिल खत्री और जितेंद्र राजपूत को गिरफ्तार किया था। बदमाशों को डीसीपी हंसराज सिंह की कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें सबक सिखाने के लिए एक साल तक हर शनिवार को शाम 6-9 बजे तक लवकुश चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में ट्रैफिक पुलिस की मदद करने की सजा सुनाई गई है।
डीसीपी हंसराज सिंह ने बताया कि इस तरह की सजा मिलने से ये बदमाश खुद भी ट्रैफिक नियमों के बारे में अच्छे से जान लेंगे और दूसरों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद यह फैसला लिया गया है। इन चारों को एक साल तक हर शनिवार शाम 6 से 9 बजे तक लवकुश चौराहे पर ट्रैफिक संभालना होगा। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इंदौर में बदमाश को अनोखी सजा दी गई है। पिछले साल भी दो युवकों को 6 महीने तक कोई भी वाहन चलाने से मना किया गया था।