MP news Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट के भोपाल-इंदौर से भी जुड़े हैं तार, अलफलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर जवाद अहमद सिद्दिकी के भाई हमूद अहमद सिद्दीकी को तलाश रही थी भोपाल पुलिस, अब इंदौर पुलिस ने दबोचा
Delhi Blast: हैदराबाद से धोखाधड़ी में रविवार को गिरफ्तार अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर जवाद अहमद सिद्दीकी के भाई हमूद अहमद सिद्दीकी की भोपाल पुलिस को भी तलाश थी। 1999 में उसने कुछ साल में रुपए दोगुने करने का भरोसा दिया। फिर रुपए लेकर भाग गया। उसके खिलाफ राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने में केस दर्ज है। 5 हजार का इनाम भी है। कोर्ट ने स्थायी वारंट जारी किया था। अब इंदौर की महू पुलिस ने उसे दबोचा है।
आरोपी पर 1988 और 1989 में महू में दंगा और हत्या के प्रयास के भी केस दर्ज हैं। उसका परिवार इंदौर के महू में प्रतिष्ठित है और उसके पिता वहां के शहर काजी थे।