Raja Raghuvansi- हनीमून मनाने शिलांग गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा का शव मिलने के बाद उनकी पत्नी सोनम की तलाश की जा रही है।
Raja Raghuvansi- हनीमून मनाने शिलांग गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा का शव मिलने के बाद उनकी पत्नी सोनम की तलाश की जा रही है। टीम ने खाई में पत्नी को भी तलाशा लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके से सोनम का शर्ट मिलने की बात भी सामने आई है। एसपी ने राजा की हत्या की आशंका जताई है। इधर इंदौर में राजा के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। इस बीच उनके पिता की तबियत बिगड़ गई है। युवा पुत्र की मौत का सदमा वे बर्दाश्त नहीं कर पाए और बेसुध होकर गिर पड़े।
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के लिए सहकार नगर, कैट रोड स्थित निवास पर तैयारियां शुरु हो गई हैं। सोमवार को उनका शव मिला था। परिजनों ने स्थानीय गैंग द्वारा लूटपाट कर राजा की हत्या की आशंका जताई है। वहीं मंगलवार को दिनभर सर्चिंग के बाद भी पत्नी सोनम का कोई सुराग नहीं मिला।
राजा का शव पूरी तरह डिकंपोज हो चुका है। भाई सचिन रघुवंशी ने बताया, मंगलवार को दोपहर में पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया शुरू हुई। राजा का इंदौर में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। घर पर अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक तैयारियां चल रहीं हैं।
राजा की अंतिम यात्रा निज निवास से शाम को रीजनल पार्क मुक्ति धाम के लिए रवाना होने की बात कही जा रही है।
इस बीच युवा बेटे की मौत की खबर से राजा के पिता विचलित हो गए हैं। वे उसकी मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। बुधवार को राजा के पिता की तबियत अचानक बिगड़ गई। वे गश खाकर गिर पड़े। बेसुध हो गए। डाक्टर्स उनका चेकअप कर रहे हैं।