Film Sholay: फिल्म शोले को 20 साल पूरे हो गए, आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके मुख्य कैरेक्टर जय और वीरू असल में फिल्म के लेखक सलीम खान के बचपन के दोस्त थे, वहीं हरिराम नाई का भी है एमपी से कनेक्शन...
Film Sholay: हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्म शोले को 50 वर्ष पूरे होने पर देशभर के कई सिनेमाघरों में 'शोले रिटर्न' के रूप में एक बार फिर बड़े पर्दे पर प्रदर्शित किया गया। इस फिल्म ने इंदौर से जुड़ी कई भूली-बिसरी यादों को भी ताज़ा कर दिया। शोले का एक चर्चित पहलू यह है कि इसके कई किरदारों के नाम इंदौर के असली लोगों से जुड़े हुए हैं।
इन्हीं में से एक किरदार है हरिराम। इनका नाम फिल्म लेखक सलीम खान ने इंदौर के एक सैलून संचालक के नाम पर रखा था।
शूटिंग के दौरान सलीम खान ने हरिराम को मुंबई आकर फिल्म में एक छोटा किरदार निभाने का प्रस्ताव भी दिया था, लेकिन दुकान की व्यस्तता के कारण हरिराम ने मुंबई जाने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने अपने नाम को फिल्म के किरदार के रूप में इस्तेमाल करने की सहमति दे दी।
इसके बाद अभिनेता केस्टो मुखर्जी द्वारा निभाए गए उस किरदार का नाम हरिराम रखा गया, जो फिल्म में जेल में कैदियों और अधिकारियों की शेविंग करता और सूचनाएं इधर-उधर पहुंचाने वाला पात्र था।
केवल यही नहीं, फिल्म के नायक जय और वीरू के नाम भी सलीम खान के स्कूल के दोस्त जय सिंह और वीरेंद्र बायस के नाम पर रखे गए थे।
इंदौर के ये हरिराम अब इस दुनिया में नहीं हैं। पलासिया में जिस गुमटी में वे सैलून चलाते थे, वह जर्जर होने के कारण नगर निगम द्वारा हटा दी गई थी, जिसके बाद उन्हें अन्य स्थान पर जगह दी गई। फिलहाल हरिराम के बेटे नेमीचंद आमेरिया और पोते प्रदीप इंदौर के पलासिया और महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में हेयर कटिंग सैलून का संचालन कर रहे हैं। प्रदीप बताते हैं, सलीम खान कई बार इंदौर आए और दादा से मुलाकात कर शोले से जुड़ी पुरानी यादें साझा कीं।
फिल्म शोले की पटकथा सलीम खान-जावेद अख्तर की मशहूर जोड़ी ने लिखी थी। सलीम खान मूल रूप से इंदौर के निवासी रहे हैं और उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट का बड़ा हिस्सा पलासिया क्षेत्र में स्थित हरिराम की हेयर कटिंग दुकान पर बैठकर लिखा था। हरिराम इंदौर में सैलून चलाते थे और सलीम खान नियमित रूप से वहीं कटिंग और शेविंग करवाने आते थे। इसी दौरान सलीम खान ने फिल्म के एक किरदार का नाम हरिराम रखने का फैसला किया था।