Indore Factory Fire Accident : बुधवार को इंदौर के सांवेर रोड स्थित फैक्ट्री में अचानक आग लगने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। हादसे के वक्त कई मजूदर फैक्ट्री में मौजूद थे। आग लगने की बात सुनकर सभी दौड़ते हुए फैक्ट्री से बाहर निकले।
Indore Factory Fire Accident : आर्थिक राजधानी इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सांवेर रोड स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग की घटना से हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास मौजूद दूसरी फैक्ट्रियां भी इसकी चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और बाणगंगा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
ये पूरा मामला इंदौर के सांवेर रोड स्थित सेक्टर 1 के पास मौजूद केमिकल फैक्ट्री का बताया जा रहा है। बुधवार को फैक्ट्री में अचानक आग लगने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। हादसे के वक्त कई मजूदर फैक्ट्री में मौजूद थे। आग लगने की बात सुनकर सभी दौड़ते हुए फैक्ट्री से बाहर निकले।
मामले(Indore Factory Fire Accident) की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के अधिकारी रूपचंद पांडेय ने बताया कि, 'आज सुबह सांवेर स्थित कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई। सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। करीब डेढ़ लाख लीटर पानी की मदद से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।'