इंदौर

हनीमून कपल केस में सामने आई सोनम की सहेलियां, अब रेनकोट मिलने वाली जगह पर छानबीन शुरू

Indore Missing couple: शिलांग में हनीमून मनाने गए इंदौर के नवदंपती पर हुई अनहोनी के बाद सोनम की तलाश तेज, परिजन और सहेलियों ने हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। (Indore Missing couple)

2 min read
Jun 08, 2025
Indore Missing couple (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: शिलांग में हनीमून बनाने गए इंदौर के नवदंपती के साथ हुई वारदात को लेकर शनिवार को सीबीआइ जांच की मांग तेज हो गई। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री, पूर्व मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने भी सीबीआइ जांच की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया।

सभी ने संकट की इस घड़ी में परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। परिजन ने टूरिस्ट प्लेस पर सचिंग कर रही पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्टि जाहिर की। परिवार की बेटी और सहेलियों ने सड़क पर उतरी और हाथों में पोस्टर लेकर सीबीआई जांच की मांग कर संदेश दिया कि सोनम अभी जिंदा है…। (Indore Missing couple)

पोस्टर लेकर सड़क पर उतरा परिवार और सहेलियां

परिवार लापता सोनम की तलाश में रघुवंशी परिवार की बेटी व उनकी सहेलियां सड़क पर उतर गई। मॉल के बाहर सभी हाथ में पोस्टर लेकर खड़ी थीं, जिसमें लिखा था 'सोनम अभी जिंदा है'। उन्हें न्याय दिलाने के संबंध में अन्य पोस्टर थे।
शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, रघुवंशी परिवार के कैट रोड स्थित घर पहुंचे और दिवंगत राजा के पिता अशोक को ढांढस बंधाया। भाई विपिन से वारदात के संबंध में चर्चा की। पटवारी ने कहा, ये बहुत दुखद क्षण है। बेटे का शव घर आने और बहू के लापता होने की हमें बहुत चिंता है। इस संबंध में चीफ सेक्रेटरी से बात हुई। उन्होंने रोज मॉनिटरिंग करने की बात कही, लेकिन इसमें सीबीआइ जांच होना चाहिए।

रोड पर सर्चिग शुरू, संदेहियों की जांच

भाई विपिन ने बताया कि लापता बहू सोनम के भाई गोविंद टूरिस्ट प्लेस पर है। जिस स्थान पर सचिंग चल रही है वहां के बारे में उन्होंने जानकारी दी है। गोविंद ने बताया कि पचास फीट खाई में अब तक पुलिस सोनम को तलाशती रही। जिस स्थान पर सोनम का रेनकोट मिला उसे पिन पाइंट बनाते हुए सर्चिग टीम अब रोड पर तलाश कर रही है।

जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया वो सोहरा के होटल का है। यहां राजा और सोनम ने अपने बैग रखे थे। कैमरे में दिख रहा है कि जिस स्थान पर दोनों खड़े हैं वहां लाल रंग की कार के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं, जिनमें से एक के चेहरे पर मास्क है। दोनों फोन पर बात कर रहे रहे हैं। पुलिस इस ओर भी जांच करने की बात कह रही है।

पटवारी पहुंचे घर, पिता को बंधाया ढांढस

पोस्टर लेकर सड़क पर उतरा परिवार और सहेलियां
परिवार लापता सोनम की तलाश में रघुवंशी परिवार की बेटी व उनकी सहेलियां सड़क पर उतर गई। मॉल के बाहर सभी हाथ में पोस्टर लेकर खड़ी थीं, जिसमें लिखा था 'सोनम अभी जिंदा है'। उन्हें न्याय दिलाने के संबंध में अन्य पोस्टर थे।

शिलांग के सोहरा स्थित टूरिस्ट प्लेस में पत्नी सोनम संग घूमने गए कारोबारी राजा रघुवंशी 30 निवासी सहकार नगर, कैट रोड की हत्या के मामले में परिवार सीबीआइ जांच की मांग कर रहा है। उन्होंने लापता बहू सोनम के सकुशल तलाशने की बात कही है। 15 दिन होने आए, अब तक लापता बहू नहीं मिली। (Indore Missing couple)

Updated on:
08 Jun 2025 11:10 am
Published on:
08 Jun 2025 08:15 am
Also Read
View All

अगली खबर