Indore News: बस स्टैंड में लगभग 95 फीसदी काम हो चुका है तो अब बिजली और रंग-रोगन का काम चल रहा है।
Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के कुमेड़ी में आइएसबीटी बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है। पांच फीसदी काम शेष है, जिसे दिसंबर में पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में पूरी संभावना है कि 5.82 हेक्टेयर में 100 करोड़ की लागत से बने बस स्टैंड की नए साल में सौगात मिल जाएगी। काम की स्थिति जानने के लिए सीईओ रामप्रसाद अहीरवार ने दौरा किया। लगभग 95 फीसदी काम हो चुका है तो अब बिजली और रंग-रोगन का काम चल रहा है।
मुख्य ब्लॉक का काम खत्म हो गया। एयरपोर्ट में बैठने के लिए जैसी सुविधा है, वैसी ही व्यवस्था यहां भी की गई है। यहां मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था भी होगी। शौचालय तैयार हैं तो फर्नीचर का ऑर्डर कर दिया गया है। ठेकेदार कंपनी को तीन शिट में काम जल्दी पूरा करने को कहा है, ताकि दिसंबर में कार्य पूर्ण कर जनवरी में सौगात दी जा सके।
जिला प्रशासन और आरटीओ की सती के चलते मुंबई, पुणे, नासिक, ग्वालियर और आगरा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में चलने वाली बसों के संचालन को शहर से बाहर कर दिया गया। अब प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलने वाली बसों को भी शहर से बाहर करने की योजना पर काम चल रहा है, जिसमें कुमेड़ी में बन रहे आइएसबीटी बस स्टैंड अहम भूमिका निभाएगा। आइडीए ने पूरा फोकस यहां पर कर दिया है।
बस स्टैंड में बाहर अराइवल ट्रैक लगा दिए गए। सिर्फ डिपार्चर का ट्रैक लगना बाकी है, जो 15 दिसंबर तक लग जाएंगे। बस-वे भी बनकर तैयार हो गया है तो परिसर में हरियाली के लिए 5 हजार पौधे लगाए हैं।