इंदौर

शादी से पहले होते थे झगड़े, बाहर तक आती थी आवाज, सोनम ने कहा था- खत्म करेगी…

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा से रिश्ता तय होते ही सोनम ने शादी से इनकार कर दिया था लेकिन पिता देवी सिंह की जिद के आगे उसकी एक न चली। सोनम ने परिवार को चेतावनी भी दी थी कि, अगर शादी हुई तो वह इस रिश्ते को ऐसे खत्म करेगी कि पूरी दुनिया देखेगी। पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि शादी से पहले सोनम के झगड़ने की आवाज बाहर तक आती थी।

2 min read
Jun 22, 2025
Raja Raghuvanshi Murder Case sonam raghuvanshi neighbour revealed secret (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Raja Raghuvanshi Murder Case:इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 17 जून को मेघालय से इंदौर पहुंची जांच टीम लगातार सोनम के परिवार व पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पुलिस के हाथ जो जानकारी लगी उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। राजा से रिश्ता तय होते ही सोनम ने शादी से इनकार कर दिया था लेकिन पिता देवी सिंह की जिद के आगे उसकी एक न चली। सोनम ने परिवार को चेतावनी भी दी थी कि, अगर शादी हुई तो वह इस रिश्ते को ऐसे खत्म करेगी कि पूरी दुनिया देखेगी। पूछताछ में पड़ोसियों ने बताया कि शादी से पहले सोनम के झगड़ने की आवाज बाहर तक आती थी।

सोनम के पिता की जिद

जानकारी के मुताबिक, सोनम(Sonam Raghuvanshi) के भाई गोविंद रघुवंशी ने सोनम के लिए राजा को पसंद किया था। इसके बाद पिता देवी सिंह ने दोनों की कुंडलियां मिलाई थीं। राजा और सोनम की कुंडली मिलते ही परिवार ने दोनों की रिश्ता तय कर लिया। रिश्ता तय होते ही सोनम ने शादी से साफ इनकार कर दिया। वजह पूछने पर उसने बताया कि वह भाई के गोविंद के साथ व्यापार में हाथ बंटाना चाहती है। हालांकि सोनम के पिता देवी सिंह इस बात से संतुष्ट नहीं थें। वह राजा के साथ सोनम की शादि के लिए अड़ गए।

घर के बाहर तक आती थी झगड़े की आवाज

सूत्रो को मुताबिक, मेघालय पुलिस ने जब सोनम के पड़ोसियों से पूछताछ की तो उन्होंने पारिवारिक झगड़े की जानकारी दी। पड़ोसियों ने बताया की राजा और सोनम की शादी तय होने के वाद परिवार में विवाद बढ़ गया था। सोनम के झगड़ने की आवाज घर के बाहर तक आती थी लेकिन कोई कुछ कहता नहीं था।

सोनम ने किया था इशारा

Raja Raghuvanshi murder case (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

सोनम रघुवंशी और राजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में राजा सोनम को अंगूठी पहना रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस बीच सोनम हल्का सा इशारा करते हुए अंगूठी पहनाने से मना कर रही है। अब सोनम का ये इशारा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Updated on:
24 Jun 2025 07:45 am
Published on:
22 Jun 2025 03:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर