इंदौर

ओवरब्रिज से सीधे 20 फीट नीचे गिरा बाइक चालक, हालत गंभीर

Indore Road Accident: अधूरा था निर्माणाधीन ब्रिज, ब्रिज पर युवक ने चढ़ा दी बाइक, करीब 20 फीट नीचे जा गिरा बाइक चालक, अंधेरे में बाइक की लाल लाइट चमकती देख लोगों ने की बाइक सवार को निकालने की कोशिश, हालत गंभीर..

less than 1 minute read
Aug 11, 2025
मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ सड़क हादसा, इनसेट: बाइक समेत 20 फीट नीचे गिरे चालक को निकालने का प्रयास करते 7-8 लोग (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Indore Road Accident: नगर निगम की लापरवाही से देर रात एक बाइक सवार निर्माणाधीन ब्रिज से करीब 20 फीट नीचे नाले में जा गिरा। शहर के मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच तीन माह से बन रहे ब्रिज पर बाइक सवार चढ़ा। बीच में कोई बैरिकेडिंग न होने से अधूरे ब्रिज से सीधे नीचे जा गिरा। हादसे में उसे गंभीर चोटें आई हैं। उसका कान डैमेज हो गया। परदेशीपुरा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे नाले से निकालकर अस्पताल भेजा।

बताते हैं, वह सरवटे बस स्टैंड के पास का रहने वाला है। मालवा मिल पुल को फोन लेन में तब्दील किया जा रहा है। टीआइ ने आरडी कानवा का कहना है, गोलू कुशवाह बाइक से मालवा मिल से पाटनीपुरा की ओर निकला था। वह मिट्टी के ढेर को पार कर 20 फीट नीचे जा गिरा। यहां बैरिकेडिंग नहीं थी।

ये भी पढ़ें

एमपी के 29 जिलों की हवा में ‘जहर’, Pollution Control Board का चौंकाने वाला खुलासा

हादसा ऐसा कि 20 फीट ऊपर से सिर्फ लाल लाइट ही दिख रही थी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, रात 10 बजे हुई घटना के बाद उसे निकालने में करीब 7-8 लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। हादसा इतना भयानक था कि युवक की बाइक पानी में ही डूब गई। उसकी केवल लाल लाइट नजर आ रही थी।

ये भी पढ़ें

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ खुलासे से एमपी में गरमाई सियासत, जीतू पटवारी ने शेयर की पोस्ट

Updated on:
11 Aug 2025 12:48 pm
Published on:
11 Aug 2025 12:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर