इंदौर

TGC 2025: 20000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, 75000 लोगों को मिलेगा रोजगार

Tech Growth Conclave 2025: मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 में राज्य सरकार को 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे प्रदेश में तकनीकी विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

2 min read
Apr 28, 2025

Tech Growth Conclave 2025: मध्य प्रदेश के तकनीकी परिदृश्य में रविवार को एक जबरदस्त उछाल आया। मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित मध्यप्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 ने प्रदेश के लिए हजारों करोड़ रुपये के भारी निवेश प्रस्ताव और कई सारे लोगों के लिए रोजगार सृजन का रास्ता खोल दिया। अब राज्य न केवल आईटी का नया गढ़ बनेगा, बल्कि स्पेस-टेक्नोलॉजी में भी अपनी अलग पहचान बनाएगा।

बैरसिया बनेगा अंतरिक्ष उद्योग का नया गढ़

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि भोपाल के बैरसिया क्षेत्र में 1,500 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश आने वाला है। इस निवेश के तहत अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से जुड़ी इकाइयों को स्थापित किया जाएगा। राज्य सरकार जल्द ही अपनी खुद की स्पेस-टेक नीति लागू करेगी, जिससे साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भी क्रांति आएगी। मोहन यादव ने भरोसा जताया कि इस नीति से मध्य प्रदेश अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएगा।

20,000 करोड़ के निवेश से जलेगी रोजगार की मशाल

टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव में 500 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया। सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि लगभग 20,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनके क्रियान्वयन से राज्य में 75,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक समर्पित प्रोत्साहन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है।

आईटी पार्कों से सजेगा मध्य प्रदेश के छह शहरों का भविष्य

सरकार की रणनीति के तहत इंदौर, भोपाल समेत छह बड़े शहरों में आईटी पार्क विकसित किए जाएंगे। खासतौर पर इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में तीन एकड़ जमीन पर 250 करोड़ रुपये के निवेश से अत्याधुनिक आईटी पार्क तैयार किया जाएगा। यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर आधारित होगी और युवाओं को वैश्विक स्तर की नौकरियों के लिए तैयार करेगी।

विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि देश की प्रगति में उनका योगदान अभूतपूर्व है। साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश की प्रतिभा को सही दिशा नहीं दी गई, जिससे वर्षों तक भारत पिछड़ा रहा। अब मध्य प्रदेश नई उड़ान भरने को तैयार है।

Published on:
28 Apr 2025 07:29 am
Also Read
View All

अगली खबर