इंदौर

नए साल में एमपी को मिलेगा नया 3-लेयर ओवरब्रिज, मई 2026 में होगा शुरु

MP News: इंदौर बाईपास का एमआर-10 जंक्शन तीन राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) से कनेक्ट होगा।

less than 1 minute read
Dec 30, 2025
three-layer overbridge प्रतिकात्मक फोटो (Photo Source- freepik)

MP News: एमपी के इंदौर शहर में बायपास चौराहे पर एमआर-10 थ्री लेयर ब्रिज में अंडरपास के लिए खुदाई का काम अंतिम दौर में चल रहा है। टनल बनने के बाद यहां सड़क बनाई जाएगी। ओवरब्रिज का काम भी तेजी से चल रहा है। मई 2026 में यहां से ट्रैफिक शुरू करने का दावा है।

एनएचएआइ ने एमआर-10 जंक्शन पर थ्री लेयर ब्रिज का काम करीब दो साल पहले शुरू किया था। इसमें एमआर-10 से बायपास की दूसरी ओर अंडरपास बनाया जा रहा है, ताकि वाहन मुख्य बायपास के नीचे से क्रॉसिंग कर हरदा की ओर जा सकें।

ये भी पढ़ें

नए साल में एमपी को मिलेगा ‘6-लेन’ फ्लाईओवर, जंक्शन भी बनेगा

तेजी से चल रहा अंडरपास का काम

यहां क्रॉसिंग की व्यवस्था नहीं होने से वाहन गलत साइड आते हैं। इससे दुर्घटनाएं होती हैं। करीब एक महीने पहले ओवरब्रिज के हिस्से में करीब 50 टनल लांच की जा चुकी हैं। अंडरपास की टनल की खुदाई के कारण वाहनों का डायवर्जन किया गया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रवीण यादव के मुताबिक, ओवरब्रिज व अंडरपास का काम तेजी से चल रहा है। मई 2026 में श्री लेयर ब्रिज से ट्रैफिक शुरू होने की संभावना है।

कई जगहों से होगा कनेक्ट

इंदौर बाईपास का एमआर-10 जंक्शन तीन राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) से कनेक्ट होगा। आगरा-मुंबई एनएच पर बाईपास बना रहा है. अब सुपर कॉरिडोर इंदौर-अहमदाबाद एनएच से कनेक्ट है, जो इस जंक्शन से मिलता है। इसके अलावा नए बाईपास के निर्माण के बाद जंक्शन से इंदौर-नागपुर एनएच को जोड़ा जा रहा है।

इस हाईवे का रास्ता इंदौर के सबसे बड़े मॉल के पास से बाईपास को जोड़ेगा। इसके मद्देनजर बाईपास पर त्रिस्तरीय ब्रिज का काम भी शुरू हो चुका है। इस बाईपास के बनने से देवगुराड़िया, खुडैल और डबलचौकी मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। नए मार्ग के बनने से उसके आसपास बसाहट भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें

अब फटाफट होगा ‘हार्ट अटैक-स्ट्रोक’ का इलाज, एम्स में शुरू होगा ICU भवन

Published on:
30 Dec 2025 12:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर