Meghalaya Murder Mystery: मेघालय पुलिस गाजीपुर स्थित सखी-वन स्टॉप सेंटर पहुंच गई है।
Meghalaya Murder Mystery: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी की शिलांग में हत्या के आरोप में सोनम रघुवंशी सहित 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी अपनी बहन सोनम से मिलने के लिए शिलांग से गाजीपुर पहुंचा। जहां मीडिया से उसने कहा कि अगर मेरी बहन दोषी है तो उसे फांसी दे दी जाए। इधर, शिलांग पुलिस ने सोनम को अपने कब्जे में लिया है।
मेघालय पुलिस सखी-वन स्टॉप सेंटर पहुंच गई है। यहीं पर सोनम को रखा गया है। शिलॉन्ग से दो महिला पुलिस अफसर गाजीपुर भी आई है। गाज़ीपुर पुलिस मेघालय पुलिस को वाराणसी बॉर्डर तक पहुंचाएगी। वहां से मेघालय पुलिस अपनी सुरक्षा में आगे ले जाएगी।
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने मीडिया को बताया कि मुझे सोनम से मिले हुए 20 दिन हो चुके हैं। अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं, पहले बहन से मिलने दीजिए, फिर ही कुछ बोल पाऊंगा। अगर मेरी बहन दोषी है तो उसे फांसी दे दी जाए, लेकिन पहले मुझे उससे मिलने दिया जाए।
राजा की हत्या के पीछे सोनम, उसका लवर राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत शामिल हैं। मेघालय पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि सोनम ही राजा की हत्या के पीछे मास्टरमाइंड है। इधर, राजा की मां पुष्पा ने आरोप लगाया है कि सोनम ने मेघालय जाने के लिए उनके बेटे को उकसाया था।