8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरे जेवर लूटने की कोशिश हुई…मैं बेहोश हो गई…राजा की हत्या हो गई’, सोनम ने बताई पूरी दास्तां…

Meghalaya Murder Mystery: राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने ढाबा संचालक को पूरी दास्तां बताई है।

2 min read
Google source verification
Meghalaya Murder Mystery

सोनम ने ढाबा संचालक को बताई पूरी दास्तां। फोटो- पत्रिका

Meghalaya Murder Mystery: मध्यप्रदेश के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। राजा की हत्या की साजिश पत्नी सोनम ने अपने लवर राज कुशवाह के साथ मिलकर रची थी। इसके बाद सोनम कुछ दिनों तक गायब रही और सोमवार को उसने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने से पहले वह काशी ढाबा पहुंची थी। यहां पर ढाबे वाले से फोन मांगकर फोन किया था।

दरअसल, गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर स्थित काशी ढाबे के संचालक शाहिद यादव ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि सोनम हमारे ढाबे में करीब एक बजे रात में आई थी। कस्टमर लोग मौजूद थे। जिसमें एक लेडीज, उनके और दो बच्चे साथ में मौजूद थे। पहले सोनम उनके ही पास गई और मदद मांगने लगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया तो वह मेरे पास आते ही बोली कि भइया मुझे मोबाइल दे दीजिए मुझे फोन पर बात करनी है। इसके बाद हमने अपने मोबाइल दे दिया।

फोन पर रोने लगी थी सोनम

ढाबा संचालक ने बताया कि फोन लगाते ही सोनम ने कहा हैल्लो भइया। इसके बाद वह रोने लगती है। जिसके बाद उसके परिवार वालों से हम बात करते हैं। उनको यहां का पता बताने के बाद फोन रख देते हैं। फिर हमने सोनम से बातचीत की तो पता चला कि मई में उसकी शादी हुई थी। इसके कुछ दिन बाद हनीमून मनाने के लिए गई थी। वहां पर उसका अपहरण कर लिया गया और जेवर लूटने की कोशिश भी की गई। उसी दौरान मेरे पति की हत्या भी कर दी जाती है। वो देखकर मैं बेहोश हो जाती हूं। हम लोगों ने उससे पूछा कि वह यहां कैसे पहुंची, तो इस बात का कोई जवाब नहीं दिया। फिर उसके पुलिस 3 बजे के करीब उठाकर ले गई।

यह भी पढ़ें-पिता की फैक्ट्री का नौकर निकला ‘सोनम का लवर’, 5 साल छोटे प्रेमी ने कैसे रची साजिश…

यह भी पढ़ें-‘जहां मिली थी राजा की बॉडी, वहीं पर मिला…’, इंदौर कपल मामले में बड़ा खुलासा

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक