इंदौर

शादी में मातम… मथुरा में इंदौर के तीन सगे भाईयों समेत 4 की मौत

Road Accident: मथुरा में शादी समारोह में शामिल होने गए इंदौर के 3 सगे भाइयों सहित 4 की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
May 04, 2025
Road Accident in Mathura

Road Accident: मथुरा में शादी समारोह में शामिल होने गए इंदौर के 3 सगे भाइयों सहित 4 की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। 3 मई उत्तर मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र में रामताल वृंदावन रोड पर शनिवार शाम टैंपू और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें 3 सगे भाइयों की जीवन लीला एक साथ समाप्त हो गई। इस हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

4 की दुर्घटना में दर्दनाक मौत

शादी समारोह में शामिल होने गए इंदौर के 3 सगे भाइयों सहित 4 की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक इंदौर का परिवार शादी समारोह में शामिल होने मथुरा गया था। खुशियों का माहौल था। शाम को मांगलिक कार्य शुरू होने थे। इस बीच इंदौर के प्यारेलाल शर्मा, हुकुमचंद शर्मा और मुकेश शर्मा अपने भतीजे के साथ ऑटो से मंदिर दर्शन के लिए निकल पड़े। सभी ऑटो से जैंत थाना क्षेत्र पहुंचे थे। उस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी।

शादी वाले घर में पसरा मातम

टक्कर(Road Accident in Mathura) इतनी तेज थी कि ऑटो चालक, इंदौर के तीन भाई और इनका भतीजा बुरी तरह घायल हो गए। कुछ घायल टक्कर लगते ही ऑटो से बाहर उछलकर गिरे। उस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो चालक सहित इंदौर के तीन भाइयों को रौंद दिया, जिससे सभी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त वाहन हटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शादी वाले घर में मातम पसर गया।

Published on:
04 May 2025 09:14 am
Also Read
View All

अगली खबर