इंदौर

एमपी के लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ब्याज समेत मिलेगा वेतनवृद्धि का लाभ

MP High Court: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एमपी के लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है, 7% ब्याज के साथ एक वेतनवृद्धि समेत अन्य सभी भुगतान देने के जारी किए आदेश, तय की समय सीमा...

less than 1 minute read
May 14, 2025
MP High Court (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP High Court: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पक्ष में राहतकारी आदेश दिए हैं। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत व जस्टिस विवेक जैन की डिवीजन बेंच ने कहा है कि पेंशनर्स को 1 मई 2023 से 7% ब्याज के साथ एक वेतनवृद्धि सहित सभी अनुषांगिक लाभों का भुगतान 6 सप्ताह में जाए।

2024 में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर दायर की गई थी याचिका

पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, भोपाल के अध्यक्ष आमोद सक्सेना और नर्मदापुरम के दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने 2024 में याचिका दायर की। कोर्ट को बताया कि सेवानिवृत्ति की आयु पूरी करने से पहले वे सभी एक वार्षिक वेतन वृद्धि पाने के हकदार हैं।

हाई कोर्ट से पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत

हाई कोर्ट ने इस मामले में पेंशनर्स (MP Pensioners) को राहत देते हुए अपने फैसले में स्पष्ट कर दिया कि वित्तीय लाभ केवल 1 मई 23 से 7% ब्याज के साथ दिया जाएगा। वहीं ये लाभ पेंशनर्स को तय की गई समय सीमा के अंदर ही दिया जाना चाहिए। बता दें कि कोर्ट के इस फैसले से एमपी के लाखों पेंशनर्स को राहत मिल गई है।


Published on:
14 May 2025 08:17 am
Also Read
View All

अगली खबर