इंदौर

एमपी में दो दिन तक फांसी पर लटकी रही युवती, मां से की थी आखिरी बार बात

mp news: मकान मालिक और पड़ोसियों को तक नहीं लगी युवती के सुसाइड करने की भनक, बदबू आने पर हुआ खुलासा।

2 min read
Jan 17, 2026
मृतका उमंग प्रजापति की जीवित अवस्था की फाइल फोटो

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में तिलक नगर थाना इलाके में किराए से रहने वाली एक युवती की लाश उसके ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जब कमरे से बदबू आने लगी तो मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। बताया गया है कि सुसाइड करने से पहले 14 जनवरी को युवती ने आखिरी बार अपनी मां से फोन पर बातचीत की थी और बाद में बात करने का कहकर फोन रख दिया था। मृतका पहले बैंक में काम करती थी लेकिन उसने नौकरी छोड़ दी थी।

ये भी पढ़ें

एमपी के मंदिर में अश्लील हरकत, आपत्तिजनक हालत में मिला जोड़ा

भोपाल की रहने वाली थी युवती

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 साल की उमंग प्रजापति तिलक नगर में एक मकान में किराए से रहती थी। वो मूल रूप से भोपाल की रहने वाली थी। जानकारी मिली है कि उमंग पहले किसी बैंक में काम करती थी लेकिन उसने वहां से नौकरी छोड़ दी थी। उमंग के पिता भोपाल में व्यापार करते हैं। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आशंका जताई जा रही है कि डिप्रेशन के चलते उमंग ने खुदकुशी की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

14 जनवरी को मां से की थी आखिरी बार बात

उमंग के खुदकुशी करने का पता उस वक्त चला जब उमंग के फोन न उठाने पर परिजन उसके कमरे पर पहुंचे। कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो शव बरामद हुआ। परिजन ने बताया कि 14 जनवरी को उमंग की आखिरी बार मां से फोन पर बातचीत हुई थी, तब वो कुछ नाराज थी और उसने मां से ये कहकर फोन रख दिया था कि बाद में बात करेगी। दो दिन से न तो मकान मालिक ने और न ही पड़ोसियों ने उमंग को कमरे से बाहर देखा था इससे आशंका है कि उसने दो दिन पहले ही अपनी जान दे दी थी।

ये भी पढ़ें

गर्भ निरोधक गोलियां खिलाने से प्रेग्नेंट नाबालिग रेप पीड़िता की मौत

Published on:
17 Jan 2026 08:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर