MP NEWS: आरक्षक की हरकतों और धमकियों से परेशान युवती ने अधिकारियों से की शिकायत, सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो क्लिप भी सौंपे...।
MP NEWS: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर खाकी पर गंभीर आरोप लगे हैं। मामला शहर के विजयनगर थाने का है जहां पदस्थ एक आरक्षक के खिलाफ एक युवती ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है। युवती का आरोप है कि आरक्षक उसे बीते कई दिनों से परेशान कर रहा है और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता है। जब युवती ने आरक्षक की डिमांड नहीं मानी तो वो उसे धमका रहा है। युवती ने आरक्षक के खिलाफ कुछ सबूत भी वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे हैं।
पीड़ित युवती एक क्लब की संचालक है जिसका आरोप है कि विजयनगर थाने में पदस्थ आरक्षक अमित अग्रवाल उन्हें बीते कई दिनों से परेशान कर रहा है। वो कभी कॉफी के लिए चलने के लिए कहता है तो कभी होटल चलने का कहकर शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड करता है। इतना ही नहीं उसकी बात न मानने पर आरक्षक ने उसके क्लब पर ताला लगवा दिया है और अब कह रहा है कि जब तक उसकी बा नहीं मानी क्लब का ताला नहीं खुलेगा। पीड़िता ने कुछ सीसीटीवी फुटेज और ऑडियो क्लिप भी सौंपे हैं जिनमें आरक्षक अमित अग्रवाल की करतूत कैद हैं।
यह भी पढ़ें- शादी के 12 साल बाद 2 बच्चों की मां बनीं PSC टॉपर
आरक्षक की हरकतों की शिकायत मिलने के बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का कोई पुलिसकर्मी इस तरह की हरकत कर रहा है और जांच में वो दोषी पाया जाता है तो उसे विभाग में रहने का कोई अधिकार नहीं है। शिकायत में मिले सीसीटीवी फुटेज भी देखें जा रहे हैं, दोषी पाए जाने पर उसे सस्पेंड कर उसके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज करेंगे। उसे सेवा से बर्खास्त किया जाएगा।