MP News: आइडीए जल्द ही जारी करेगा टेंडर, लवकुश चौराहे के बाद दूसरा होगा डबल डेकर ब्रिज, कनाड़िया चौराहे के डबल डेकर ओवरब्रिज की डीपीआर तैयार, जल्द जारी होगा टेंडक, दिसंबर में मिलेगी सौगात
MP News: कनाड़िया चौराहे पर जल्द ही अब डबल डेकर ओवर ब्रिज (double decker bridge) का काम शुरू होगा, जिसको लेकर इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) ने डीपीआर तैयार करा ली है। अब जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा ताकि शहर को एक और नई सौगात दी जा सके। यह इंदौर का दूसरा डबल डेकर ओवरब्रिज होगा, क्योंकि लवकुश चौराहे का काम तेज गति से चल रहा है। 2026 की शुरुआत में इसका लोकार्पण कराने की योजना है।
शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की हो गई है। संकरी सड़क और चौराहों पर रोज जाम लगता है। ऐसे में ओवर ब्रिज के विकल्प पर काम हो रहा है। आइडीए ने कुछ महीनों पहले शहर को फूटी कोठी, भंवरकुआं, खजराना और लवकुश चौराहे पर विजय नगर से सुपर कॉरिडोर की तरफ जाने वाले ओवरब्रिज की सौगात दी। आइडीए ने बजट में कनाड़िया चौराहे पर डबल डेकर ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव रखा था।
आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार ने बताया कि ब्रिज को लेकर इंजीनियरिंग टीम ने मेजरमेंट कर डीपीआर तैयार कर ली है। यह ब्रिज कनाड़िया बायपास के ऊपर बनेगा जो मोर्या हिल्स के पास से शुरू होकर कनाड़िया थाने के आगे उतरेगा। अनुमानित लागत 175 करोड़ रुपए आंकी गई है। ब्रिज टीपीएस 5 व 9 के लिए भी अहम होगा।
इंदौर ही नहीं, मध्यप्रदेश का पहला डबल डेकर ओवरब्रिज लवकुश चौराहे पर बन रहा है, जिसके काम ने गति पकड़ रखी है। लवकुश चौराहे पर बीच सेंटर में मेट्रो ट्रेन तो आसपास विजय नगर से सुपर कॉरिडोर की ओर आने-जाने वाले ब्रिज हैं। इनके ऊपर उज्जैन-इंदौर रोड का ब्रिज बन रहा है, जिसमें अब आधुनिक तरीके से ब्रो स्ट्रिंग गर्डर लगाई जानी है। इसके पास वाले हिस्से में 32 स्टील की गर्डर लगना है, जिसमें से 8 लांच हो चुकी हैं।
मरीमाता के हिस्से में ब्रिज ने आकार ले लिया है, जिसमें दो पिलरों के बीच 13 सेगमेंट लगाई जा रही है। कुल ब्रिज में 247 सेगमेंट लगाई जानी हैं, जिसमें से 148 को लांच कर दिया गया। देखा जाए तो 65 फीसदी काम पूरा हो गया है। वैसे तो टेंडर के हिसाब से अगस्त 2025 तक ठेकेदार कंपनी को काम पूरा करना था, लेकिन तकनीकी दिक्कत होने से दिसंबर तक होगा। जनवरी में लोकार्पण की योजना है।