इंदौर

शहर से गांव, गांव से शहर में दौड़ेंगी सरकारी बसें, मंत्री की घोषणा ‘घर बैठे मिलेगा टिकट, लोकेशन भी’

MP news: मध्य प्रदेश में शुरू होने जा रही सरकारी बस सेवा, परिवहन विभाग की बड़ी तैयारी, आदर्श मॉडल करेगा तैयार, शहरों से गांव, गांवों से शहर में दौड़ेंगी मॉडर्न बसें...

less than 1 minute read
Sep 11, 2025
MP News: पत्रिका: एमपी में जल्द शुरू होगी सरकारी बस सेवा, पर्विहन मंत्री ने की घोषणा, आधुनिक बस सेवा का लाभ पीपीपी मोड पर मिलेगा(फोटो: सोशल मीडिया)

MP News: मध्य प्रदेश में लगभग 20 साल पहले बंद हुई लोक परिवहन सेवा अब पीपीपी मॉडल पर शुरू होने जा रही है। यह संभव हो रहा है पत्रिका के जनअभियान से। इसके लिए पत्रिका ने जुलाई 2024 से लगातार खबरों का प्रकाशन किया। मध्यप्रदेश में सुविधा शुरू करने के लिए कई प्रदेशों की बस सेवा (Government Bus Service) का अध्ययन किया गया है। अब पर्यटन विभाग (Transport Department) ऐसा आदर्श मॉडल तैयार कर रहा है जो देश में अपने तरीके का इकलौता होगा। घर बैठे प्री-टिकट, सीट रिजर्वेशन, रियल टाइम बस लोकेशन जैसी सुविधा मिलेगी। सुरक्षा के लिए वीएलडीटी से हर 5-10 सेकंड में बस की जानकारी कंट्रोल रूम पर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें

हाईकोर्ट में सीलबंद रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, भोपाल आरओबी 90 नहीं, 119 डिग्री का खतरनाक मोड़

परिवहन मंत्री ने गिनाई सुविधाएं

परिवहन मंत्री (Transport Minister) उदयप्रताप सिंह ने बताया, आधुनिक और सर्व सुविधायुक्त बस टर्मिनल, बस स्टैंड का निर्माण होगा। इंट्रीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) आधारित मॉडल में यात्री और बस ऑपरेटर्स के लाभ व सरकार की संतुष्टि तीनों पक्षों को प्राथमिकता पर रखा है। ज्ञात रहे कि बस सेवा की शुरुआत इंदौर संभाग से की जानी है। यह मार्च-अप्रेल 2026 से संभव है।

50% पंचायत वंचित, गांवों में पहुंच बढ़ेगी

परिवहन विभाग के सचिव मनीष सिंह ने बताया, वर्तमान में ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां के लिए परमिट जारी हुए हैं लेकिन, बसें नहीं चलतीं। इसके विपरीत रूट वाइलेंस की स्थिति भी मिलती है। ऐसी बातों को देखते हुए बसों के रूट तय किए जा रहे हैं। अभी लगभग 50 प्रतिशत पंचायतों तक यात्री बसों (public transport service) की पहुंच है। नई व्यवस्था में यह पहुंच बढ़कर 75 प्रतिशत तक हो जाएगी। सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को मिलेगा।

ये भी पढ़ें

विधायक का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ध्वस्त, सुनील उइके ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

Updated on:
11 Sept 2025 09:56 am
Published on:
11 Sept 2025 09:55 am
Also Read
View All

अगली खबर