इंदौर

एमपी के इस शहर में फिर चला बुलडोजर, 18 मकान गिराए..

mp news: मकानों को तोड़ने के लिए नगर निगम के अमले को बुलानी पड़ी बड़ी मशीन, बारिश में किसी के लिए खतरा न बनें इसलिए तोड़े गए जर्जर भवन...।

less than 1 minute read
Jul 12, 2025
18 जर्जर मकानों पर चली जेसीबी।(फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार को एक बार नगर निगम का बुलडोजर जमकर गरजा। शहर के जोन नंबर 11 इलाके में नगर निगम के अमले ने शनिवार को 18 जर्जर मकानों को गिराया है। मकानों के जर्जर हिस्से को गिराने के लिए नगर निगम को बड़ी मशीन को बुलाना पड़ा क्योंकि जर्जर मकानों का हिस्सा काफी ऊपर था और छोटी मशीनों से गिराने पर हादसे की आशंका थी। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और पूरी सावधानी बरती गई।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें

एमपी में यहां अचानक अंडों से निकलकर घर में भागने लगे दर्जनों बेबी कोबरा…

18 मकानों का जर्जर हिस्सा गिराया

ला 3 पोकलेन मशीन, 2 जेसीबी लेकर जोन 11 में पहुंची और बाद में बड़ी मशीन बुलाई गई। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पहले अमले ने जवाहर मार्ग से चंद्रभान जूनी इंदौर की तरह जाने वाली रोड को ब्लॉक किया और फिर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान उन 18 मकानों के जर्जर हिस्सों को ढहाया गया जिन्हें सड़क चौड़ीकरण के समय तोड़ा गया था। बता दें कि जवाहर मार्ग से चंद्रभागा जूनी इंदौर की तरफ जाना वाले लिंक रोड को चौड़ा करने के लिए नगर निगम ने यह मकान तोड़े थे जिनके कुछ जर्जर हिस्से बचे हुए थे जिन्हें अब जमींदोज किया गया।

खतरनाक हो सकते थे जर्जर मकान


नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि जर्जर हिस्से को ढहाने के पहले रिमूवल टीम ने पूरी सावधानी बरती और पहले दोनों तरफ से रोड बंद किया। ताकि सड़क पर आवाजाही न रहे। इसके बाद इन जर्जर हिस्सों को ढहाया गया जो कि काफी ऊंचाई पर थे और बारिश के मौसम में इनके ढहने का खतरा बना हुआ था। रोड के ठीक साइड में मकानों के ये जर्जर हिस्से थे जिनके गिरने से हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें

बेवफाई का बदला..मंदिर में दूसरी गर्लफ्रेंड से शादी कर रहा था प्रेमी इधर पहली प्रेमिका ने फूंक डाला घर…

Published on:
12 Jul 2025 05:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर