इंदौर

नाबालिग का अपहरण कर होटल में किया रेप..

MP NEWS: बडगोंदा थाना क्षेत्र के गवली पलासिया का मामला, होटल संचालक से भी होगी पूछताछ

less than 1 minute read
Jun 06, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर। (फोटो सोर्स- पत्रिका + AI)

MP NEWS: मध्यप्रदेश के डॉ. आंबेडकर नगर (महू) क्षेत्र के गवली पलासिया स्थित एक निजी होटल में नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है। कोदरिया क्षेत्र का रहने वाला एक युवक 13 साल की नाबालिग का अपहरण कर गवली पलासिया स्थित एसआरजी लाइफ स्टार होटल ले गया। यहां नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बडगोंदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोदरिया निवासी कार्तिक परालिया नाबालिग को होटल ले गया, यहां उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। सूचना मिलते ही बडगोंदा पुलिस ने कार्तिक के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण का मामला दर्ज किया है। बडगोंदा थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि मामले में आरोपी कार्तिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में बडगोंदा पुलिस होटल संचालक से भी पूछताछ करेगी। आरोपी कार्तिक नाबालिग का अपहरण करने के बाद गवली पलासिया स्थित एसआरजी होटल लेकर पहुंचा था। यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने कार्तिक के साथ पहुंची लड़की के संबंध में किसी तरह की पूछताछ करना भी जरुरी नहीं समझा। होटल में रुम बुक करने से पहले लड़की के दस्तावेज भी नहीं मांगे गए। होटल कर्मचारी अगर लड़की के पहचान पत्र मांगते तो संभवत: नाबालिग को कार्तिक के चंगुल से बचने का मौका मिल पाता।

Published on:
06 Jun 2025 10:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर