इंदौर

नशे में बस चलाते मिले प्रेस्टीज कॉलेज के तीन ड्राइवर, प्रबंधन और मालिक पर भी FIR दर्ज

MP News: रात में वाहन चेकिंग के दौरान सत्य साई चौराहे पर तीन पीली बसों के चालक बसों को तेज, लापरवाहीपूर्वक और अनियंत्रित तरीके से चलाकर लाते दिखे, प्रेस्टीज कॉलेज प्रबंधन व वाहन मालिक को भी लापरवाही के लिए आरोपी बनाया

less than 1 minute read
Nov 17, 2025
MP News Three Prestige bus drivers found drunk driving FIR filed(फोटो: पत्रिका)

MP News: चेकिंग के दौरान प्रेस्टीज स्कूल (कॉलेज) की बसों को चेक किया तो तीन बसों के चालक नशे में मिले थे। लसूड़िया पुलिस ने तीनों पर केस दर्ज किया, वहीं प्रेस्टीज प्रबंधन व वाहन मालिक को भी आरोपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें

सारंगपुर सीएमओ की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 फीट तक घिसटते हुए डिवाइडर पर चढ़ी

यहां पढ़ें पूरा मामला

डीसीपी जोन-2 कुमार प्रतीक के मुताबिक, 14 नवंबर की रात वाहन चेकिंग के दौरान सत्य साई चौराहा पर तीन पीली बसों के चालक बसों को तेज, लापरवाहीपूर्वक व अनियंत्रित तरीके से चलाकर लाते दिखे। टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक, तीनों बसों को रोका तो उसमें प्रेस्टीज विवि के छात्र व छात्राएं बैठे मिले। विद्यार्थियों ने बताया था कि वे यूनिवर्सिटी के सालाना जलसे मंथन प्रोग्राम से वापस घर जा रहे हैं। बस पर प्रेस्टीज स्कूल लिखा था। तीनों बसों के चालक संतोष पिता हरिशंकर, योगेश पिता राजू और गजराज पिता मानसिंह को ब्रीथ एनालाइजर से चेक किया तो शराब का नशा करना पता चला। इनके चालान बनाकर बसों को जब्त किया था।

जांच में मिली लापरवाही, तो केस दर्ज

टीआइ सोनी के मुताबिक, मामले को गंभीरता से लेकर थाना लसूड़िया पर बस चालकों के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं 281 भारतीय न्याय संहिता एवं 184, 179, मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया। स्कूल बस शराब पीकर चलाना व उसमें विद्यार्थियों का परिवहन करना किसी भी समय गंभीर घटना घटित कर सकता था, जिसके कारण केस दर्ज किया। प्रेस्टीज कॉलेज प्रबंधन व वाहन मालिक को भी लापरवाही के लिए आरोपी बनाया है।

ये भी पढ़ें

अब कुंडली नहीं, लड़की वाले ढूंढ़ रहे कर्ज मुक्त, हेल्थ से फिट वर, सिविल जिसका अच्छा वही बनेगा दूल्हा

Published on:
17 Nov 2025 12:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर