इंदौर

बोली ‘चुप रहो, एक दम ना बोलो’ और भजन गाने लग गई…अनोखी घटना

महिला एक खाली मैदान में घुप्प अंधेरे में बैठी मिली। पुलिस पहुंची तो महिला उग्र हो गई, बोली ‘चुप रहो, एक दम ना बोलो’ और भजन गाने लग गई। आधी रात के सन्नाटे में खटखटाती थी दरबाजा...।

2 min read
Jan 29, 2025
Anokhi Ghatna

Anokhi Ghatna : इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में बीती रात एक अनोखी घटना ने मानवता की मिसाल पेश की। कई दिनों से पुलिस के पास क्षेत्र में आधी रात को घरों के दरवाजे खटखटाने की शिकायतें आ रही थीं, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था। सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2 बजे एक निराश्रित बुजुर्ग महिला(Anokhi Ghatna) पुलिस लाइन स्थित एसीपी विवेक सिंह चौहान के घर तक पहुंची व दरवाजा खटखटाने लगी। वह जोर-जोर से चिल्ला भी रही थी। बाहर आकर देखा तो महिला नहीं दिखी। एसीपी ने टीम को बुलाया। तलाशने पर वह मैदान में दिखी। अफसर के परिवार और पुलिस टीम ने महिला को खिचड़ी खिलाई व आश्रम पहुंचाया।

सदर बाजार थाना प्रभारी जयेंद्र दत्त शर्मा ने बताया, सूचना मिली कि इलाके में बुजुर्ग महिला रात के समय घरों के दरवाजे खटखटा(Old Lady Knock Door in Night) रही है। इस पर तुरंत महिला की तलाश शुरू की। मशक्कत के बाद महिला को एक खाली मैदान में घुप्प अंधेरे में बैठा देखा। पुलिस पहुंची तो महिला उग्र हो गई, बोली ‘चुप रहो, एक दम ना बोलो’ और भजन गाने लग गई। पुलिस ने भोजन कराया और समझाइश के बाद वद्धा आश्रम भेज दिया।

मानसिक स्थिति ठीक नहीं

महिला(Old Lady Knock Door in Night) की मानसिक स्थिति ठीक न होने से पुलिस ने रात में ही महिला स्टाफ और पीसीआर वैन की मदद से रेस्क्यू किया। उसे एनजीओ के सहयोग से बाणगंगा स्थित प्रेमाश्रय वृद्धाश्रम में सुरक्षित पहुंचाया गया।

परिजनों की तलाश जारी

एसीपी विवेक सिंह चौहान ने बताया, महिला की मानसिक स्थिति कमजोर लग रही है। पुलिस उसकी पहचान और परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

भय का माहौल

एसीपी के घर का दरवाजा खटखटाने से पहले महिला ने कई लोगों के घर के दरवाजे खटखटाए थे। आधी रात में दरवाजा खटखटाने और चिल्लाने की आवाज से इलाके में भय का माहौल बन गया था।

Published on:
29 Jan 2025 10:34 am
Also Read
View All

अगली खबर