इंदौर

‘हेपेटाइटिस’ का खतरा बढ़ा, जानें कारण, लक्षण और उपचार

World Hepatitis Day 2025: हर साल बढ़ रहा है हेपेटाइटिस का खतरा, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हर साल लिवर से जुड़ी परेशानी की जांच के लिए आने वाले करीब 250 मामले हेपेटाइटिस के, पांच साल में तेजी से बढ़ी है मरीजों की संख्या, जून, जुलाई और अगस्त में सामने आते हैं सबसे ज्यादा केस, आप भी जानें हेपेटाइटिस के लक्षण, कारण और उपचार...

2 min read
Jul 28, 2025
world hepatitis day 2025 पर आप भी रहें सतर्क, जानें हेपेटाइटिस के लक्षण, कारण और उपचार के तरीके(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

World Hepatitis Day 2025: लिवर संबंधी बीमारियों सहित दूषित पानी व भोजन से हेपेटाइटिस का खतरा बढ़ रहा है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हर साल लिवर की जांच के लिए आने वाले मरीजों में से लगभग 250 हेपेटाइटिस के सामने आ रहे हैं। डॉक्टर्स के अनुसार, यह आंकड़ा पांच साल में बढ़ा है। जून, जुलाई व अगस्त में हेपेटाइटिस ए व हेपेटाइटिस ई से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, इसका प्रमुख कारण दूषित पानी-भोजन है।

ये भी पढ़ें

खुशखबरी, अब जनरल कोच में भी गरमा-गर्म खाना, 150 ट्रेनों में IRCTC की नई योजना

लिवर से जुड़ी समस्याओं के कारण बढ़ रहे हेपेटाइटिस बी के मरीज

लिवर संबंधित समस्याओं वाले मरीजों में हेपेटाइटिस बी (Hepatitis B) व लिवर कैंसर के मरीज भी सामने आ रहे हैं। डॉक्टर्स के अनुसार, लिवर खराब होने से पहले कई संकेत देता है, जिसे पहचानकर इलाज कराना जरूरी है। हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day 2025) मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य इस खतरनाक, लेकिन रोके जा सकने वाले रोग के प्रति जागरुकता फैलाना है। हेपेटाइटिस संक्रमण पिछले कुछ सालों में बढ़ा है। इसके प्रमुख कारण लोगों में जागरुकता की कमी, असुरक्षित खान-पान और समय पर जांच नहीं कराना सामने आ रहा है। एमवायएच व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हर माह करीब 500 मरीज लिवर संबंधित परेशानियां लेकर आते हैं। इनमें से दो फीसदी हेपेटाइटिस के लक्षण वाले होते हैं।

क्या होता है हेपेटाइटिस (What is Hepatitis)

हेपेटाइटिस एक प्रकार की लिवर से जुड़ी बीमारी है, जो वायरस के संक्रमण के कारण होती है। यह पांच प्रकार के होते हैं - ए,बी,सी,डी व ई। इनमें से बी व सी सबसे ज्यादा गंभीर माने जाते हैं, क्योंकि ये लंबे समय तक लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आगे चलकर सिरोसिस या लिवर कैंसर में बदल सकते हैं।

प्रमुख कारण (Hepatitis Causes)

संक्रमित सुई या ब्लैड का उपयोग

असुरक्षित यौन संबंध

दूषित पानी और भोजन का सेवन

संक्रमित मां से नवजात शिशु में संक्रमण

खून चढ़ाने से पहले जांच न होना

प्रमुख लक्षण (Hepatitis Symptoms)

त्वचा और आंखों का पीला पड़ना (पीलिया)

थकान और कमजोरी

भूख न लगना

उल्टी या मतली

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द

गाढ़ा रंग का पेशाब।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े

साल -संख्या

2021 - 169

2022 - 212

2023 - 266

2024 - 175

सुपर स्पेशियलिटी में आज से नि:शुल्क जांच शिविर (Hepatitis Treatment)

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में गेस्ट्रोएंट्रोलोजिस्ट डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया, सुपर स्पेशियलिटी में हर साल 250 मरीज हेपेटाइटिस के आ रहे हैं। बारिश में ए व ई के अधिक पीड़ित पहुंचते हैं। समय पर जांच या टीकाकरण से इससे बचा जा सकता है। कई शोध में ब्लैक कॉफी दिन में एक या दो कप पीने से भी खतरे को कुछ हद तक कम करने की जानकारी दी है। खान-पान पर नियंत्रण, मोटापे से बचाव, वजन संतुलन आदि से लिवर को स्वस्थ रखा जा सकता है, जिससे इसके खतरे को भी कम किया जा सकता है। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 28 से 30 जुलाई तक नि:शुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें

ब्रह्मांड के रहस्य खोलेगी RRCAT की नई तकनीक, ‘साइंस प्रोजेक्ट’ के सॉल्वर्स देशों में अब भारत भी अग्रणी

Published on:
28 Jul 2025 12:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर