Indore police- एमपी में एक युवक के साथ हैवानियत की गई। उसके शरीर में कम्प्रेशर से हवा भर दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
Indore News- एमपी में एक युवक के साथ हैवानियत की गई। उसके शरीर में कम्प्रेशर से हवा भर दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इंदौर में युवक के ही साथियों ने यह वारदात की। रविवार को सुबह युवक के दोस्त उसको एमवाय अस्पताल छोड़ गए। डॉक्टर्स के मुताबिक नसें फटने से उसकी मौत हुई। पुलिस ने बताया कि आजाद नगर क्षेत्र में रविवार सुबह यह वारदात हुई। तीन इमली पालदा निवासी 30 साल के मोतीराम की मौत हुई। वह मजदूरी करता था। पुलिस ने केस दर्ज कर उसके दोस्तों की तलाश शुरु कर दी है।
युवक मोतीराम जिस जगन्नाथ दाल मिल में काम करता था उसके मैनेजर ने पुलिस को बताया कि सुबह अन्य मजदूरों ने यह कृत्य किया। मैनेजर के मुताबिक मजदूरों ने मजाक मजाक में यह काम किया जिससे युवक की जान चली गई।
एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मोतीराम के प्राइवेट पार्ट से खूब खून निकल रहा था। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर संयोगितागंज पुलिस को मामले की जानकारी दी। बाद में पता चला कि मोतीराम के 5 साथी मजदूरों ने उसके शरीर में कम्प्रेशर से हवा भर दी थी। इससे उसकी नसें फट गई जिससे मौत हो गई।
दोस्तों के द्वारा ही दी गई इस दर्दनाक मौत के संबंध में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे।