Itarsi- कई थानों का फोर्स फैक्ट्री पहुंचा, पूरे इलाके की घेराबंदी की, तमिलनाडु से धमकी भरा मैसेज आया
Itarsi- एमपी के इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार रात आधिकारिक ईमेल पर यह धमकी दी गई। इससे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाते हुए बम स्क्वॉड को बुलाया गया है। सूचना मिलते ही नर्मदापुरम जिले के एएसपी अभिषेक राजन मौके पर पहुंचे। जिले के एसपी साईं कृष्णा थोटा ने धमकी भरे मेल की जांच करने की बात कही है। मेल में फैक्ट्री में मंगलवार को धमाका होने की बात कही गई है। इससे पहले अप्रैल माह में भी आर्डिनेंस फैक्ट्री को धमकी भरा मेल मिला था जोकि फेक (फर्जी) निकला था।
इटारसी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सेना के लिए बम-बारूद तैयार किए जाते हैं। यहां मिसाइलें भी बनाई जाती हैं। धमकी भरा मेल मिलने की सूचना के बाद फैक्ट्री की सुरक्षा और तगड़ी की गई है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के आधिकारिक मेल पर तमिलनाडु से धमकी भरा मैसेज आया है। इसमें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अलावा अभिनेता रजनीकांत और संगीतकार इलैयाराजा के आवास पर RDX बम रखने की बात कही गई। मेले में लिखा है- आपकी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, एक्टर रजनीकांत और संगीतकार इलैयाराजा के आवास पर RDX बम रखे हैं। ब्लास्ट से पहले इन्हें खाली कर दें।
इटारसी की आयुध निर्माणी को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना के बाद जिला पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। आसपास के सभी थानों से पुलिस फोर्स को आयुध निर्माणी में तैनात कर दिया गया है। जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। एएसपी अभिषेक राजन भी फैक्ट्री में ही उपस्थित हैं।
नर्मदापुरम के एसपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि आर्डिनेंस फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। बम स्क्वॉड बुलाया गया है। धमकी भरे मेल के संबंध में उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।