MP News : मध्यप्रदेश के जबलपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को रसगुल्ला चोरी करना मंहगा पड़ गया। मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया।
MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को रसगुल्ला चोरी करना मंहगा पड़ गया। मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया। दरअसल सीहोरा थाना क्षेत्र में शीला विश्वकर्मा की बेकरी पर 40 रुपए का गुटखा खरीदने गए आशुतोष ठाकुर, संचित शर्मा की नीयत चाशनी में डूबे रसगुल्ले(Stealing Rasgulla) को देख डोल गई। दोनों ने झपकी ले रहे दुकानदार आयुष को जगाने से पहले 125 रु. के रसगुल्ले उड़ा लिए।
फिर आयूष को जगाकर गुटखा खरीदा और ऑनलाइन पेमेंट का झांसा देकर बिना रुपए दिए चले गए। आयुष ने बाद में सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोरी पकड़ी गई। दुकानदार ने उन पर एफआइआर दर्ज करा दी। अफसरों तक बात पहुंची तो टीआइ मुश्किल में फंस गए। बता दें, बीएनस में 5 हजार रुपए तक की चोरी असंज्ञेय अपराध है। पुलिस हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया, टीआइ से जवाब मांगा जा रहा है।
पुलिस ने बताया, दुकान से 125 रुपए का रसगुल्ला चुराया। 40 रुपए गुटखा के नहीं दिए। 165 रुपए की चोरी दर्ज की। बीएनएस में 5000 रुपए से कम कीमत का सामान चोरी होना असंज्ञेय अपराध की श्रेणी में है। इसमें पुलिस को हस्तक्षेप अयोग्य अपराध की सूचना दर्ज कर पीड़ित को कोर्ट जाने की सलाह दी जाती है।