जबलपुर

IT Park में सालों बीत गए पर आज तक प्रोडक्शन शुरू नहीं, अब फिर प्लाट लेने लगी लंबी कतार

IT Park बरगी हिल्स आइटी पार्क में प्लॉट आवंटित कराकर कई निवेशक इकाई शुरु नहीं कर रहे हैं जबकि नए निवेशक प्लॉटों के लिए वेटिेंग में हैं।

2 min read
Jan 14, 2025
IT Park

IT Park : बरगी हिल्स आइटी पार्क में प्लॉट आवंटित कराकर कई निवेशक इकाई शुरु नहीं कर रहे हैं जबकि नए निवेशक प्लॉटों के लिए वेटिेंग में हैं। कुछ समय पहले निरस्त हुए दो प्लॉट के लिए निविदा निकाली गई तो 12 निवेशकों ने इसके लिए आवेदन कर दिए। दूसरी ओर पूर्व में आवंटित प्लॉटों में 40 से अधिक उद्यमियों ने पांच साल बाद भी उत्पादन नहीं शुरु किया है। हैरत की बात है कि 4 से 5 निवेशकों ने नींव तक नहीं डाली है। अब एमपीएसईडीसी ने भूखंडों का आवंटन निरस्त करने के लिए नोटिस जारी किए हैं।

IT Park : बरगी हिल्स आइटी पार्क: तीन से पांच साल बीते

प्रदेश के आइटी पार्क एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में जबलपुर ऐसा जिला था जहां शुरूआत से ही निवेशकों का रुझान रहा है। इसलिए शुरूआत में 90 फीसदी से अधिक भूखंडों का आवंटन हो गया था। ज्ञात हो कि आईटी पार्क में एक तरफ मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों के लिए स्थान है तो दूसरी तरफ आईटी कंपनियों के लिए एक लाख वर्गफीट क्षेत्रफल वाली बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया गया है। इसका नाम टेक्नोपार्क रखा गया है। वर्तमान में एक दर्जन कंपनियां काम कर रही हैं।

IT Park : तीन साल का नियम, हो गए ज्यादा

आइटी पार्क में निवेशकों को मप्र इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2016 के तहत लीज पर भूखंड आवंटित किए गए है। नियम है कि आवंटन की तिथि से उन्हें तीन साल के भीतर इकाई का निर्माण करने के साथ ही उत्पादन करना पड़ता है। विशेष कारणों को बताने पर दो साल का एक्सटेंशन मिल जाता है। मगर इस अवधि में भी उत्पादन शुरू नहीं किया गया। पार्क क्षेत्र में कुछ इकाइयों का निर्माण कर लिया तो कुछ का निर्माण चल रहा है। इस बीच तय अवधि बीत गई। इसलिए मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीएसईडीसी) ने लीज निरस्त करने का नोटिस जारी किया है। लगभग 44 भूखंडधारकों को यह नोटिस जारी किए गए थे। ज्यादातर ने अब तक जवाब भी नहीं दिए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर