जबलपुर

बिल न चुकाने पर 990 घरों के कनेक्शन काटे, अब इनकी बारी

बिल न चुकाने पर 990 घरों के कनेक्शन काटे, अब इनकी बारी

less than 1 minute read
Sep 25, 2025
CG Electricity Bill: BSP टाउनशिप में महंगी हुई बिजली, दर में 0.88% की बढ़ोतरी(photo-unsplash)

Electricity Bill : लबे समय से 39.58 लाख रुपए बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने पर सिटी सर्किल के अधिकारियों ने को पांचों सभाग में 990 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे। जब भी टीम यहां कार्रवाई करने जाती तो आसपास के उपभोक्ता हंगामा करने लगते थे। इसलिए बुधवार को टीम दल-बल के साथ पहुंची। कई उपभोक्ताओं के घरों के पोल से तो कई के मीटर से कनेक्शन काटे गए। उन्हें चेतावनी दी गई कि दोबारा लाइन जोडऩे पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

फाइल फोटो पत्रिका

Electricity Bill : यहां की कार्रवाई

टीम ने पूर्व सभाग के जाकिर हुसैन वार्ड, चांदनी चौक, नालबंद मोहल्ला, पश्चिम संभाग के मिलौनीगंज, नया मोहल्ला, गोहलपुर, उत्तर सभाग के बिलपुरा, मढई, ठक्करग्राम, रांझी अधारताल, दक्षिण संभाग में मांडवा बस्ती भीटा, विजय नगर सभाग में प्रभात नगर, माढ़ोताल, उखरी पांच और छह व बल्दवेबाग में कार्रवाई की।

Electricity Bill : 16 लाख रुपए वसूले

कार्रवाई के दौरान 350 उपभोक्ता तत्काल बिजली बिल जमा करने के लिए तैयार हो गए। इन उपभोक्ताओं से 16 लाख 11 हजार रुपए रुपए बिजली बिल वसूला गया।

Electricity Bill : इनका कहना है

सिटी सर्किल के पांचों सभागों के 990 उपभोक्ताओं पर 39.58 लाख रुपए बिजली बिल बकाया था। ये सभी सघन बस्ती और संवेदनशील इलाकों के उपभोक्ता है। लाइन लॉस कम करने के लिए कनेक्शन काटे गए हैं।

  • संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल
Updated on:
25 Sept 2025 12:31 pm
Published on:
25 Sept 2025 12:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर