Exam cheating यह सभी मेडिकल पीजी के एमडी और एमएस के परीक्षार्थी हैं।
Exam cheating : मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म की तर्ज पर नकल का मामला उज्जैन से सामने आया है। परीक्षकों ने पांच डॉक्टरों पर परीक्षा में अनुचित साधन के उपयोग का मामला दर्ज किया है। यह सभी मेडिकल पीजी के एमडी और एमएस के परीक्षार्थी हैं। एमयू जबलपुर के अफसरों के अनुसार प्रदेश में एकमात्र केंद्र उज्जैन का है, जिसे मेडिकल कॉलेज के इतर नर्सिंग कॉलेज में केंद्र बनाया है।
यहां एमडी व एमएस की परीक्षा में बैठे 5 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा था। दंड और कार्रवाई पर निर्णय परीक्षा के बाद यूनिवर्सिटी की कमेटी करेगी। एमडी और एमएस का पहला पेपर 17 जनवरी को हुआ। एमयू ने प्रदेश में 8 केंद्र बनाए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सचिन कुचिया ने बताया, परीक्षा को डिजिटाइज करने से नकल प्रकरणों को पकड़ने के साथ ही यूनिवर्सिटी में समय पर जानकारी पहुंचना संभव हो पाया है।
चिकित्सा शिक्षा से जुड़े जानकारों की मानें तो एमडी और एमएस के इतने छात्रों के एक साथ पकड़े जाने का यह पहला मामला है। एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद नीट के जरिए एमडी और एमएस में प्रवेश मिलता है और डॉक्टर सेवा देने के साथ पढ़ाई करते हुए परीक्षा में बैठते हैं, जिन्हें अच्छा-खासा मानदेय भी मिलता है।विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाली बात यह है कि यह डिग्री विशेषज्ञता हासिल करने के लिए होती है। जिसमें अनुचित तरीके अपनाया जाना चिंताजनक है।