वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
Girlfriend murder : पुलिस ने देवताल पहाड़ी पर 10 मई को मजदूर की बेटी की गला रेतकर की गई हत्या का रविवार को पर्दाफाश कर इलाबाद चकरिया निवासी अब्दुल समद को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने मोबाइल के कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो वह नागपुर में मजदूरी करने वाले अब्दुल समद का निकला। टॉवर लोकेशन के आधार पर उसे पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की। उसने बताया कि कुछ समय पूर्व युवती परिवार के साथ मजदूरी करने नागपुर गई थी। इस दौरान उसकी दोस्ती उससे हुई। उनमें बातचीत होने लगी तो अब्दुल ने उसे मोबाइल दिया। पिछले कुछ दिनों से वह उसे नजरअंदाज कर रही थी। इसलिए वह शुक्रवार को नागपुर से जबलपुर आया और युवती की हत्या कर दी। वारदात के बाद वह नागपुर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरतार कर लिया।
छतरपुर के खजुराहों का दलित परिवार एक साल पहले जबलपुर आया था। मदन महल क्षेत्र में निर्माणाधीन एक मंदिर में मजदूरी करता था। शुक्रवार दोपहर परिवार की 18 वर्षीय युवती भाभी को बताकर देवताल की ओर गई थी। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो भाभी ने परिवार को सूचना देकर तलाश में निकली। देवताल के समीप वह खून से लथपथ मिली। उसकी सांस टूट चुकी थी। गले में चाकू से रेते जाने के निशान थे। पेट पर भी चाकू से हमला किया गया था। जांच के दौरान पुलिस को शव के पास एक मोबाइल फोन भी मिला था।