जबलपुर

Govt ITI admission : हुनर की राह में बाधा नहीं… आइटीआई में अब आठवीं पर भी प्रवेश

तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने पहली बार आठवीं पास छात्रों के लिए विशेष तकनीकी कोर्स की शुरूआत की गई है।

2 min read
Jun 14, 2025
Govt ITI admission

Govt ITI admission : अब आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र भी तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कदम रख सकेंगे। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग ने पहली बार आठवीं पास छात्रों के लिए विशेष तकनीकी कोर्स की शुरूआत की गई है। इसके तहत पांच नए ट्रेड की शुरुआत की जा रही है, जो अब तक केवल दसवीं पास छात्रों के लिए ही उपलब्ध थे। इस पहल से शिक्षा से वंचित बच्चों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। इससे कम पढ़े-लिखे लेकिन हुनरमंद युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। जिला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इसकी शुरुआत इसी सत्र से शुरू कर दी गई है। अब तक ऐसे छात्र किसी तकनीकी संस्थान में प्रवेश के लिए पात्र नहीं थे, जिससे वे शिक्षा और कौशल दोनों से वंचित रह जाते थे।

Govt ITI admission : 304 सीटें की गईं आरक्षित

औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान में इन ट्रेडों के लिए 304 सीटें आरक्षित की गई हैं। इन सीटों पर वहीं छात्र प्रवेश ले सकेंगे जिन्होंने कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली हो। इसके पहले केवल दसवीं पास छात्रों को ही तकनीकी कोर्स में प्रवेश की अनुमति मिलती थी, लेकिन अब पहली बार आठवीं पास छात्रों के लिए भी यह द्वार खोला गया है। दरअसल सरकार का यह प्रयास ‘सबको शिक्षा, सबको कौशल’ के नारे को वास्तविक रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे रोजगार में फायदा होगा।

Govt ITI admission : ये ट्रेड किए गए शामिल

जिला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ड्रेस मेकिंग, पेंटर जनरल, प्लंबर, कारपेंटर, मेशन और वेल्डर जैसे लोकप्रिय और व्यावहारिक कौशल शामिल किए गए हैं। इन ट्रेड की टैनिंग लैब में मिलेगी। अब तक ऐसे हजारों छात्र जो किसी कारणवश दसवीं तक पढ़ाई नहीं कर पाने के कारण तकनीकी शिक्षा से वंचित रह जाते थे। उन्हें या तो काम की तलाश करनी पड़ती थी या फिर असंगठित क्षेत्र में मजदूरी का सहारा लेना पड़ता था। नई व्यवस्था ऐसे छात्रों के लिए आशा की किरण लेकर आई है।

Also Read
View All

अगली खबर