MP Weather: मौसम विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर और नीमच में मध्यम से लेकर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जारी की है।
MP Weather: एमपी के जबलपुर शहर में लगातार हो रही /बारिश ने बीते 95 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जुलाई के अंत तक 30.28 इंच बारिश हुई है। जबकि, सन 1930 में जुलाई के के अंत तक शहर में 44 इंच बारिश हुई थी। बीते 10 साल में 2016 में 25.8 इंच बारिश जुलाई तक हुई थी।
मौसम विभाग के अनुसार मजबूती से सक्रिय मानसूनी सिस्टम कुछ कमजोर नजर आया। शहर में लगातार पांच दिन से जारी बारिश कुछ धीमे हुई है। सारा दिन आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। कहीं-कहीं फुहारे ही पड़ीं।
शहर में काले बादलों के बीच तेज हवा चलती रही। इसके चलते अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से चार डिग्री कम था। रात का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज हुआ। यह सामान्य से दो डिग्री कम था। हवा में नमी 95 फीसदी दर्ज की गई। इसके चलते हवा में ठंडक महसूस हुई।
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ द्रोणिका श्री गंगानगर, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र, सतना, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, दीघा से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। एक ट्रफ उत्तर-पूर्व अरब सागर से गुजरात होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक जाती है, जिससे निम्न दाब क्षेत्र से जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिम एमपी और आसपास, झारखंड और उससे निकटवर्ती उत्तरी छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल पर विस्तृत है।
एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण पाकिस्तान से सटे दक्षिण पंजाब पर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। जिसके चलते एमपी के 32 जिलों में फिर से बारिश का दौर आ सकता है।
मौसम विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रतलाम, मंदसौर और नीमच में मध्यम से लेकर कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जारी की है।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, मैहर और पांढुर्णा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।