जबलपुर

भीषण सड़क हादसा : पेड़ से टकरा कर नाले में जा घुसी 30 यात्रियों से भरी बस, कई गंभीर

Horrible road accident : हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

less than 1 minute read

Horrible Road Accident :मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के अंतर्गत आने वाले सिहोरा थाना इलाके के बहोरीबंद सड़क पर स्थित दिनारी खमरिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार यात्री बस पेड़ से टकराकर नाले में गिर गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में बस में सवार सभी 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 4 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि यात्री बस कुंडलपुर से सिहोरा की तरफ आ रही थी। बस में सवार यात्रियों के अनुसार, जब ये बस दिनारी खमरिया गांव के पास पहुंची तो इसकी रफ़्तार तेज थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर किनारे पर लगे एक पेड़ से जा टकराई और पलटक नजदीक स्थित नाले में समा गई। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घायलों में बस सवार सभी 30 यात्री शामिल हैं। आनन फानन में सभी को इलाके के लिए सिहोरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल 4 यात्रियों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। इलाज के लिए सभी घायलों को उचित चिकित्सा प्रदान की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की है।

Published on:
05 Feb 2025 10:27 am
Also Read
View All

अगली खबर