Jabalpur Double Murder Case : दोहरा हत्याकांड में 70वें दिन मिली बड़ी सफलता, लापता रेलवे कर्मचारी की बेटी उत्तराखंड के हरिद्वार में पकड़ा गई है। जबकि युवती का बॉयफ्रेंड और फरार आरोपी मुकुल पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया। किशोरी को लाने जबलपुर पुलिस उत्तराखंड रवाना हो गई है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के लाइन इलाके के अंतर्गत आने वाली मिलेनियम रेलवे कॉलोनी ( Railway Colony ) में रेलवे कर्मचारी और उसके बेटे की हत्या के बाद रहस्यमय तरीके से 70 दिन से लापता उसकी नाबालिग बेटी उत्तराखंड के हरिद्वार में गिरफ्तार कर ली गई है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह ( SP Aditya pratap singh ) ने इसकी पुष्टि कर ली है। किशोरी को जबलपुर लाने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है। लेकिन, हत्याकांड का मास्टरमाइंड मुकुल सिंह अब भी नहीं पकड़ा पाया है। बताया जा रहा है कि, आरोपी हरिद्वार पुलिस को देख लड़की को छोड़कर फरार हो गया।
गौरतलब है कि, सिविल लाइन में रेलवे की मिलेनियम कालोनी निवासी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके बेटे तनिष्क की 15 मार्च 2024 को हत्या कर दी गई थी। राजकुमार रेलवे में कर्मचारी थे और पत्नी की मौत के बाद नाबालिग बेटी और बेटे तनिष्क के साथ यहीं रहते थे। दोहरी हत्या के बाद उनकी नाबालिग बेटी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। जांच में पता चला कि हत्या राजकुमार के पड़ोसी रेलवे अधिकारी के बेटे मुकुल ने की थी। जो फरार हो गया। 70 दिन से उसकी तलाश की जा रही थी।
घटना के कुछ घंटे के मिले फुटेज से पुलिस को पता चला था कि किशोरी हत्या के आरोपी के साथ ही थी। बाद में उसके मध्यप्रदेश सहित देश के कई शहरों में आरोपी मुकुल के साथ वीडियो व फोटो सामने आए थे। लेकिन पुलिस उनतक नहीं पहुंच पा रही थी। उनकी नेपाल यात्रा की भी फुटेज पुलिस को मिली थी।
बताया गया है कि जबलपुर पुलिस ने सभी राज्यों की पुलिस को आरोपी मुकुल और किशोरी का विवरण भेजा है। इसी के जरिए किशोरी हरिद्वार के एक मंदिर में उत्तराखंड पुलिस के हाथ लग गई। संदिग्ध लगने पर उसे थाने ले जाया गया और पूछतांछ के बाद जबलपुर पुलिस को सूचना दी गई। जबकि मुकुल फरार हो गया।