scriptBhojshala ASI Survey : खुदाई में फिर मिल गए दो बड़े अवशेष, आज से भोजशाला में शुरु हुआ GPR और GPS मशीन से सर्वे | bhojshala asi survey 65 day 2 big remains found again during excavation GPR and GPS machines start survey today | Patrika News
धार

Bhojshala ASI Survey : खुदाई में फिर मिल गए दो बड़े अवशेष, आज से भोजशाला में शुरु हुआ GPR और GPS मशीन से सर्वे

Bhojshala ASI Survey : बेहतर ढंग से सर्वे के लिए जिन जीपीआर और जीपीएस मशीनों का इंतजार लंबे समय से चल रहा था, आज वो मशीनें भोजशाला पहुंच गई हैं।

धारMay 30, 2024 / 08:20 am

Faiz

Bhojshala ASI Survey
मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित एतिहासिक भोजशाला ( dhar bhojshala ) वर्सेज कमाल मौला मस्जिद ( kamal mola masjid ) में जारी पुरातत्व विभाग ( Archaeological Department of India ) के सर्वे का 65वां दिन गुजरा। आज खास बात ये रही कि, बेहतर ढंग से सर्वे के लिए जिन जीपीआर ( GPR Machine ) और जीपीएस मशीनों ( GPS Machine ) का इंतजार लंबे समय से चल रहा था, आज वो मशीनें भोजशाला पहुंच गई हैं। मशीने मजदूरों की मदद से भोजशाला लाई गईं। अब मशीनों का इस्तेमाल बारीकी से सर्वे कार्य करने में किया जाएगा और सर्वे की स्पीड में भी बढ़ोतरी होगी। जीपीआर मशीन को चलाने के लिए 4 एक्सपर्ट भी भोजशाला पहुंचे हैं। ये मशीन हैदराबाद से लाई गई हैं। हिंदू पक्षकार लंबे समय से मशीन से सर्वे की मांग कर रहे थे।
आपको बता दें कि, इससे पहले सर्वे के 64वें दिन एएसआई टीम ने उत्तर और दक्षिणी हिस्से में सर्वे किया। इसमें उत्तर की ओर स्तंभों के दो पाषाण अवशेष तथा गर्भगृह से एक अवशेष मिला है। बताया जा रहा है कि उन अवशेषों पर भी भोजशाला के मौजूदा स्तंभों की तरह ही आकृति बनी हुई है। इनके काल की गणना की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Truck Cutting Live Video : हाईवे पर हैरतअंगेज चोरी, बाइक पर आए बदमाश, चलते ट्रक पर चढ़े, तिरपाल काटकर ले गए हजारों का माल

सर्वे में आएगी तेजी

Bhojshala ASI Survey
बता दें कि इंदौर हाई कोर्ट ने 11 मार्च को भोजशाला के वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आदेश दिया था। आदेश के अनुसार, जीपीआर और जीपीएस तकनीक सहित वीडियोग्राफी, फोटो ग्राफी सहित अन्य आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करने की बात कही गई थी। 4 जुलाई के पहले एएसआई को इंदौर हाई कोर्ट में रिपोर्ट सौंपना है।
यह भी पढ़ें- Bemetra Factory Blast : बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में धमाका, 10 लोगों की मौत की खबर, फैक्ट्री मालिक का एमपी से है कनेक्शन

40 मजदूर और 18 टीम के सदस्य भोजशाला पहुंचे

शनिवार को 40 मजदूरों क साथ साथ सर्वे टीम के 18 अफसर भोजशाला पहुंचे। हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा ने कहा कि कल (शुक्रवार) सर्वे के 64वें दिन शुक्रवार की नमाज होने से कुछ समय के लिए सर्वे का काम किया गया था। इस दौरान भोजशाला के गर्भग्रह के उत्तरी और साथ ही बाहर दक्षिणी भाग में मिट्टी हटाने का कार्य किया गया। गर्भ ग्रह में कुछ साक्ष्य मिले हैं। जिस पर चिन्ह बना है। साथ ही उत्तरी भाग में भी दो बड़े अवशेष मिले हैं। जिन पर सांस्कृतिक चिन्ह बने हुए हैं। जिन्हें सर्वे टीम द्वारा संरक्षण में ले लिया गया है। सीपीआर मशीन आ जाने से काम में गति आएगी। जो साक्ष्य गर्भ में छिपे हैं। वे भी सामने आएंगे ओर सर्वे को पूरा होगा।

Hindi News/ Dhar / Bhojshala ASI Survey : खुदाई में फिर मिल गए दो बड़े अवशेष, आज से भोजशाला में शुरु हुआ GPR और GPS मशीन से सर्वे

ट्रेंडिंग वीडियो