10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Truck Cutting Live Video : हाईवे पर हैरतअंगेज चोरी, बाइक पर आए बदमाश, चलते ट्रक पर चढ़े, तिरपाल काटकर ले गए हजारों का माल

Truck Cutting Live Video : चलते ट्रक पर चढ़े बदमाशों ने देखते ही देखते तिरपाल काटी और हजारों के माल से भरा खोखा ट्रक से नीचे गिराकर दोबारा बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Truck Cutting Live Video

Truck Cutting Live Video in shajapur maksi highway : मध्य प्रदेश में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ये हैं कि यहां पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते चोरों को अपनी जान की परवाह तक नहीं है। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली सूबे के शाजापुर जिले ( shajapur district ) में, जहां बाइक पर सवार होकर आए बेखौफ बदमाशों ने हाईवे ( shajapur maksi highway ) पर दौड़ते ट्रक पर चढ़कर हजारों का माल चोरी ( truck cutting ) कर लिया।

बता दें कि, ट्रक कटिंग के लिए कुख्यात मक्सी से शाजापुर के बीच के हाइवे पर शुक्रवार को एक बार फिर चलते ट्रक से चोरी की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां चलते ट्रक पर चढ़कर बदमाशों ने पहले तो उसकी तिरपाल काटी और फिर हजारों रुपए का माल लेकर फरार हो गए। इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, मामले को लेकर मक्सी पुलिस का कहना है कि, ये घटना उनके क्षेत्र की नहीं है। ये मामला तराना पुलिस के अंतर्गत आता हैं।

यह भी पढ़ें- Bemetra Factory Blast : बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में धमाका, 10 लोगों की मौत की खबर, फैक्ट्री मालिक का एमपी से है कनेक्शन

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्रक कटिंग का वीडियो

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्रक कटिंग का वीडियो शुक्रवार दोपहर 1.25 बजे का बताया जा रहा हैं। इस वीडियो में एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों में से दो बदमाश आगे चल रहे ट्रक पर चढ़ते हैं। जबकि एक बदमाश अपनी बाइक चलाता रहता है। ट्रक के उपर चढ़े बदमाश चंद सेकंडों में ट्रक पर बंधी तिरपाल काटकर उसमें रखे बक्से को निकालकर सड़क पर फैंक देते हैं और एक-एक करके वापस पीछे चल रही बाइक पर आकर बैठ जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Big News : शव यात्रा में शामिल होकर परिवार के साथ नदी पर नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, तीनों शव किये रेस्क्यू

बंदमाशों के हौसले बुलंद

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद फिर से चर्चा चलने लगी कि ट्रक कटिंग करने वाले बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि, वो दिनदहाड़े इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Traffic Rules : अब सड़क पर कहीं भी गाड़ी पार्क की तो खैर नहीं, वाहन जब्त करके पुलिस करेगी नीलामी

दूसरे थाने का मामला बता रही पुलिस

इस मामले में मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने कहा कि ट्रक कटिंग का जो वीडियो सामने आया है वो उनके थाना क्षेत्र का नहीं हैं। मक्सी के समीप कनासिया नाके से लेकर ग्राम सनकोटा तक का थाना क्षेत्र तराना थाने के अंतर्गत आता हैं। ऐसे में उक्त वारदात तराना थाना अंतर्गत हुई हैं।