पुरानी गाड़ी के एक मामले को निपटाने के एवज में दस हजार की रिश्वत मांगने वाले एसआई को थाने में ही लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया है।
lokayukta mp : पुरानी गाड़ी के एक मामले को निपटाने के एवज में दस हजार की रिश्वत मांगने वाले एसआई को थाने में ही लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। एसआई के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस थाने में पदस्थ एसआई विनोद दुबे ने पुरानी गाडिय़ों की खरीदी करने वाले जहांगीर खान से गाड़ी को क्लियरेंस देने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत जहांगीर ने लोकायुक्त से कर दी। प्लानिंग के बाद शुक्रवार को जहांगीर खान पहली किस्त के 5000 हजार रुपए देने थाने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।
जहांगीर खान ने बताया गया कि वह पुरानी गाडिय़ों की खरीद बेच ने का काम करता है। इसी सिलसिले में एक गाड़ी खरीदने के कारण थाना सिविल लाइन में उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अपराध में से नाम हटाने बाबत उप निरीक्षक विनोद दुबे ने 10000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार ने बताया कि उक्त शिकायत पर आज कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक विनोद दुबे थाना सिविल लाइन को रिश्वत की प्रथम किस्त 5000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा तथा आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।