MP High Court: मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गैम्बलिंग को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने नहीं बनाया कानून, हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद मोहन सरकार को नोटिस...
MP High Court: मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गैम्बलिंग (Online Gambling) पर कानून बनाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि आर्थिक प्रलोभनों से युवा ऑनलाइन गैम्बलिंग की चपेट में आकर भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। राज्य सरकार ने ऑनलाइन गैम्बलिंग पर अंकुश लगाने के लिए कानून का ड्राफ्ट नहीं तैयार किया है।
बीते दिनों चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने विधि एवं विधायी कार्यविभाग के प्रमुख सचिव और गृह विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिका जबलपुर के अधिवक्ता राजेन्द्र गुप्ता ने दायर की है। उन्होंने याचिका में यह भी कहा है कि सोशल मीडिया में झूठे व मनगढ़ंत विज्ञापन देकर ऑनलाइन जुआ के जरिए कम समय में अधिक कमाई करने का प्रलोभन देते हैं। इसके जाल में फंस कर युवा पैसा और भविष्य दोनों बर्बाद कर रहे हैं।