- सडक़ खराब हो गई, लेकिन नेताजी का पोस्टर अब भी चकाचक - घमापुर चौक से लकडग़ंज तक बनी है करीब 1 किमी लंबी सडक़
Road scam in MP: शहर में छोटी सी पुलिया बननी हो या नाली निर्माण हो रहा हो, नेताजी क्रेडिट लेने से नहीं चूकते हैं और हर काम के बड़े बड़े बैनर पोस्टर लगाकर सबको दिखाते हैं कि ये काम हमने कराया है। लेकिन कई बार उनका ये दांव उल्टा पड़ जाता है। उनके बैनर पोस्टर तो सही सलामत रह जाते हैं, वहीं विकास कार्य कुछ ही दिनों की बारिश में बह जाते हैं। ऐसा ही मामला घमापुर चौक से लकडग़ंज की ओर जाने वाली सडक़ का है। जो बनने के महज कुछ ही दिन में उखडकऱ बहने लगी है। लोग यहां झाड़ू लगाकर गिट्टियां समेटकर भी दिखा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घमापुर चौक से लकडग़ंज के बीच करीब 13 साल से सडक़ बनाने की मांग की जा रही थी। जिसे पूरी करते हुए पिछले महीने जून में इसका भूमिपूजन नेताओं के द्वारा किया गया। इसके लिए बकायदा पूरे मार्ग में भूमिपूजन के पोस्टर व बैनर टांगे गए। करीब एक किलोमीटर लंबी सडक़ को नगर निगम ने बनाया था। पिछले महीने सात जून को इस सडक़ को जनता के लिए खोल दिया गया। लेकिन एक महीना ही हुआ था की सडक़ उखडऩा शुरू हो गई। हाल यह है कि नई नवेली सडक़ में गड्ढे दिखने लगे हैं। डामर से बनी यह सडक़ इतनी कमजोर है कि झाड़ू लगाने से ही इसकी गिट्टियां समेटी जा सकती हैं।
सडक़ किनारे लगे बैनर पोस्टरों से पता चल रहा है कि यह सडक़ 40 लाख रुपए की लागत से बनाई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि भूमिपूजन के बाद नगर निगम के इंजीनियरिंग के धुरंधरों ने सडक़ को मात्रा दो दिन में ही बना दिया था। दो दिन में बनी सडक़ की पोल तीस दिन में खुला गई।
एक ओर जहां 40 लाख की सडक़ के धुर्रे उड़ रहे हैं, वहीं सस्ते में बने नेताजी के बैनर पोस्टर अब भी चमक रहे हैं। जिसे लोग सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए विकास कार्य में नेताजी के योगदान को बता रहे हैं।