जगदलपुर

आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन के लिए 19 जुलाई को विशेष अभियान, जानें किसे मिलेगा फायदा

Ayushman Vaya Vandana Card: इस एक दिवसीय विशेष अभियान हेतु विकासखण्ड स्तर पर कारगर कार्ययोजना तैयार करें तथा अभियान के सफल आयोजन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

less than 1 minute read
आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन (Photo source- Patrika)

Ayushman Vaya Vandana Card: कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में जिले के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन के लिए 19 जुलाई शनिवार को सभी ब्लॉकों में विशेष अभियान का आयोजन किया गया है। जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों का शत-प्रतिशत आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ज्ञात हो कि जिले में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन अब तक मात्र 34.7 प्रतिशत हुआ है।

शासन के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन किया जाना है। अतएव समस्त छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने हेतु अंतर्विभागीय समन्वय से समस्त विकासखण्डों में 19 जुलाई को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन के लिए छूटे हुए 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन किया जाना है।

ये भी पढ़ें

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान कार्ड लक्ष्य से पीछे, अभी 1.57 लाख लोगों को इंतजार

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रतीक जैन ने उक्त अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु सभी सीईओ जनपद पंचायत तथा बीएमओ को निर्देशित किया है कि अभियान में कार्ड पंजीयन का कार्य स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ एवं सीएचओ के द्वारा किया जाएगा तथा हितग्राहियों को मोबिलाइजेशन का कार्य पंचायत सचिवों, रोजगार सहायक, मितानिनों आदि के माध्यम से किया जाएगा।

Ayushman Vaya Vandana Card: लक्षित आयु वर्ग के शत-प्रतिशत बुजुर्गों के पंजीयन उपलब्धि हेतु ग्राम के मोहल्ला, पारे-टोले आदि स्थानों को ध्यान रखकर उपयुक्त स्थल चयनित कर शिविर का आयोजन सुनिश्चित करवाएं। इस एक दिवसीय विशेष अभियान हेतु विकासखण्ड स्तर पर कारगर कार्ययोजना तैयार करें तथा अभियान के सफल आयोजन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। विशेषकर ग्रामीण इलाकों में मुनादी के जरिए आम जनता को अवगत कराया जाए। साथ ही हाट-बाजारों में भी प्रचार-प्रसार करवाया जाए।

ये भी पढ़ें

पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ 5वें स्थान पर, प्रदेश के 3 लाख 60 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को मिला लाभ

Published on:
18 Jul 2025 01:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर