Prayagraj Flight: फ्लाइट की बुकिंग साइट पर सीट फुल दिखा रहा था वहीं एलायंस प्रबंधन का कहना था कि बुकिंग ही बंद की गई है। वहीं अगले 24 घंटे में खुशखबरी मिल सकती है।
Prayagraj Flight: शहर से प्रयागराज के लिए एलायंस एयर की स्पेशल फ्लाइट की बुकिंग गुरुवार को कुछ घंटे के लिए शुरू हुई और फिर बंद हो गई। फ्लाइट का संचालन महाकुंभ को देेखते हुए 22 से 26 फरवरी तक के लिए किया जाना था। एलायंस एयर के स्थानीय प्रबंधन ने फ्लाइट शुरू होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से जारी भी कर दी थी लेकिन कुछ देर के बाद ही फ्लाइट की बुकिंग बंद हो गई।
एलायंस एयर के स्टेशन इंचार्ज पवन शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कुछ तकनीकी दिक्कत की वजह से बुकिंग को बंद किया गया। शुक्रवार को फ्लाइट के संचालन की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। फ्लाइट के शुरू होने की खबर से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों में उत्साह था लेकिन कुछ देर के बाद ही लोगों को निराशा हाथ लगी। हालांकि एलायंस प्रबंधन का कहना है कि अगले 24 घंटे में खुशखबरी मिल सकती है।
फ्लाइट की बुकिंग साइट पर सीट फुल दिखा रहा था वहीं एलायंस प्रबंधन का कहना था कि बुकिंग ही बंद की गई है। फ्लाइट का शुरूआती किराया 16 हजार रुपए तक शो हो रहा था। फ्लाइट शाम 4.30 बजे यहां से टेकऑफ करती और शाम 7.30 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट में लैंड करती।
Prayagraj Flight: वहीं बिलासपुर में महाकुंभ श्रद्धालुओं की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए एलायंस एयर ने बिलासपुर-प्रयागराज मार्ग पर 22, 24 और 25 फरवरी को विशेष उड़ानें संचालित करने की घोषणा की है। वर्तमान में इस मार्ग की सभी नियमित उड़ानों की टिकटें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई हो रही थी। इन विशेष उड़ानों का किराया सामान्य से अधिक होगा।
एलायंस एयर को प्रयागराज एयरपोर्ट से स्लॉट मिलने की पुष्टि हो चुकी है, जिससे इन विशेष उड़ानों का संचालन संभव हो पाया है। बिलासा एयरपोर्ट के निदेशक बीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि यात्रियों की मांग को देखते हुए अतिरिक्त उड़ानों के लिए प्रयास किए जा रहे थे, और अब स्वीकृति मिलने से यात्रियों को राहत मिलेगी।